नालंदा से उठी बख्तियारपुर जंक्शन का नाम बदलने का मांग, वींएचपी बजरंगदल और बीजेपी ने बख्तियारपुर जंक्शन का नाम बदलकर मगध द्वार करने की कर रहे हैं मांग

DNB Bharat Desk

नालंदा से बख्तियारपुर जंक्शन का नाम बदलने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। वीएचपी, बजरंग दल और भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में बख्तियारपुर जंक्शन का नाम ‘मगध द्वार’ रखने की मांग को लेकर परिवर्तन संदेश यात्रा वाहन को रवाना किया गया। इस अभियान के जरिए केंद्र और राज्य सरकार से नाम परिवर्तन की मांग की गई है।

- Sponsored Ads-

आयोजकों का कहना है कि आज भी बख्तियार खिलजी जैसे आक्रांता के नाम पर किसी महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन का नाम होना बिहार के लोगों की भावनाओं को आहत करता है। उनका तर्क है कि बख्तियार खिलजी ने विश्व धरोहर नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट करने का कार्य किया था, जो भारत की ज्ञान परंपरा पर गहरा आघात था। परिवर्तन संदेश यात्रा का उद्देश्य लोगों के बीच इस ऐतिहासिक तथ्य को पहुंचाना और जनसमर्थन जुटाना है।

नालंदा से उठी बख्तियारपुर जंक्शन का नाम बदलने का मांग, वींएचपी बजरंगदल और बीजेपी ने बख्तियारपुर जंक्शन का नाम बदलकर मगध द्वार करने की कर रहे हैं मांग 2

अभियान से जुड़े नेताओं ने कहा कि बख्तियार खिलजी का व्यक्तित्व अत्याचार, लूट और हिंसा से जुड़ा रहा है, ऐसे में उसके नाम को सार्वजनिक पहचान से हटाया जाना चाहिए।आयोजकों ने स्पष्ट किया कि ‘मगध द्वार’ नाम बिहार की गौरवशाली सभ्यता, संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक होगा। नालंदा के धरती पर आकर नालंदा का ही नमक खाकर बख्तियार खिलजी ने इस तरह का घिनौना काम किया.

Share This Article