पाइपलाइन निजीकरण और वोटर सूची में धांधली के खिलाफ बछवाड़ा में एआईवाईएफ का प्रतिरोध मार्च।
मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर बिहार के आम लोगों के मत का अधिकार छीना जा रहा है–रजनीश

डीएनबी भारत डेस्क
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बैनर तले मंगलवार को बछवाड़ा प्रखंड अंतर्गत दादूपुर , चमथा-3 और चमथा-2 पंचायतों में एक जोरदार प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया। यह आंदोलन बरौनी-कानपुर पाइपलाइन को अंबानी के हाथों निजीकरण और वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के नाम पर गरीबों को मतदाता सूची से हटाने के खिलाफ आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र राय ने किया। सभा को रजनीश कुमार,राजेश शर्मा समेत कई युवा नेताओं ने संबोधित किया। प्रदर्शन की शुरुआत प्रतिरोध मार्च से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, नौजवान, महिलाएं और ग्रामीण शामिल हुए।
मार्च के उपरांत नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा नेता राजेश शर्मा ने कहा कि बरौनी-कानपुर पाइपलाइन को मुकेश अंबानी को सौंपना देश की संपत्ति की लूट है और आम जनता के अधिकारों के साथ धोखा है। वहीं एआईवाईएफ जिला सह सचिव रजनीश कुमार ने कहा कि वोटर लिस्ट से गरीब, दलित, मजदूर और महिलाओं को जान बूझकर हटाया जा रहा है ताकि उन्हें चुनाव प्रक्रिया से वंचित किया जा सके। यह लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों पर हमला है अगर सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया, तो एआईवाईएफ राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।सभा के समापन पर उपस्थित जनसमूह ने नरेंद्र मोदी और मुकेश अंबानी का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
देश नहीं बिकने देंगे, गरीबों को वोट से बाहर करना बंद करो जैसे नारे लगाते रहे। एआईवाईएफ ने इस मौके पर अपनी प्रमुख मांगें भी रखीं जिनमें पाइपलाइन निजीकरण को रद्द करना, वोटर लिस्ट से हटाए गए लोगों को पुनः जोड़ना, और सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाना शामिल है।कार्यक्रम में रुदल राय शाखा मंत्री दादूपुर, चमथा 03 मुखिया प्रतिनिधि शिव नारायण राउत,सुन्देश्वर राम,अंकुश यादव,मुकेश कुमार,चतुर्भुज पासवान,राजेंद्र राम,राकेश राम सहित,श्याम ठाकुर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट