देवघट्टा चौक निकट सर्व सुविधा संपन्न सुरक्षित समतल सरकारी जमीन का सही सकारात्मक रिपोर्ट जल्द पेश करें प्रशासन, अन्यथा जुझारू आंदोलन होगा तेज
डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया अलौली। मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल निर्माण संघर्ष अभियान के बैनर तले देवघट्टा चौक निकट से छात्र युवा रैली निकालकर अलौली नगर पंचायत गांव भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व अभियान के अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
कहा कि अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है, मेडिकल कॉलेज निर्माण होने तक संघर्ष जारी रहेगा।प्रदर्शन में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लेकर नमक रोटी खाकर भूखे रहकर हमें भी डॉक्टर बनना है, देवघटृटा चौक के 62 बीघा सरकारी जमीन पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का निर्माण जल्द करो, नारों को बुलंद किया।
पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने छात्र युवा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त जमीन के संदर्भ में गलत रिपोर्ट कर्मचारियों द्वारा भेजने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। रिपोर्ट में उक्त जमीन पर 18 लोगों का जमाबंदी दिखाया गया है। जबकि गलत तरीके से अवैध फर्जी जमाबंदी हुई है, बावजूद उक्त जमाबंदी में कुल 5-10 बीघा के अंदर ही जमीन होगा। शेष 52 बीघा जमीन सरकारी है। जबकि 20 बीघा में ही मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल निर्माण होना है।
शेष 32 बीघा फिर भी फाजिल है। 341 व 342 खाता के जमीन ऑलरेडी सरकारी होती है। तो कर्मचारी एवं सीओ ने किस आधार पर जमाबंदी काम किया जवाब दे प्रशासन एवं सरकार। जिला प्रशासन जल्द संज्ञान लेकर फर्जी जमाबंदी को रद्द करे। वहीं कर्मचारी द्वारा रिपोर्ट मात्र जमाबंदी संबंधी जिलाधिकारी को भेजना एवं शेष जमीन का विवरण नहीं भेजना, मानसिकता राजनीति दुर्भावना से ग्रसित प्रतीत होता है। जबकि रिपोर्ट में शेष जमीन के संदर्भ में स्पष्ट रिपोर्ट देने की जरूरत है।
अलौली में सरकारी जमीन की कमी नहीं है। उत्तरी अलौली में भी 50 बीघा सरकारी जमीन है जो चारों तरफ से सड़क के बीच है। श्री यादव ने जिला पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, उपसमाहर्ता महोदय एवं बीडीओ सीओ से जमीन का जल्द निरीक्षण कर सही सकारात्मक रिपोर्ट सरकार को भेजने का निवेदन किया है।
चुंकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने देवघट्टा चौक निकट अवस्थित जमीन संबंधित रिपोर्टिंग करने का अनुशंसा किया है। अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा, जिसका जिम्मेवार प्रखंड एवं जिला प्रशासन की होगी।
श्री यादव ने कहा कि राजा टोडरमल के जमाने सेही फरकिया क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। यदि मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज का निर्माण होता है तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और मुख्यधारा से फरकिया वासी जुड़ जाएगा एवं छात्र नौजवान नमक रोटी खाकर भी भूखे रहकर भी डॉक्टर बनेगा।
प्रदर्शन में प्रेम , अमित बिट्टू , सुमित बृजेश शुभम गुड्डू रोशन, मौसम अनुष्का सोनी मुस्कान खुशी, हिमांशु प्रीतम सोनू रितेश, उषा सोनाली कोमल छात्र ऋषि कुमार , श्रवण कुमार,अमन कुमार, नीतीश कुमार,सुमन , संजीत कुमार ,आदर्श , पांडव, छोटू , ब्यूटी रोशनी सरिता, मनखुश,सचिन,अंजली,रानी
प्रदर्शन पश्चात बीडीओ सीओ के अनुपस्थिति में प्रखंड कार्यालय में मांग पत्र जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र प्रेषित किया गया।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट