समस्तीपुर: डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम का मुफ्फसिल थाना में ‘एक्शन’, लंबित कांडों और अपराधियों पर नकेल कसने का दिया अल्टीमेटम

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:मिथिला प्रक्षेत्र की डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने एसपी अरविंद प्रताप सिंह की उपस्थिति में मुफ्फसिल थाना का विस्तृत निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाना परिसर, कार्यालय कक्षों तथा समग्र प्रशासनिक व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने थाना के अभिलेखों और विभिन्न पंजी-जैसे अपराध पंजी, लूट पंजी, डकैती पंजी, दुर्घटना पंजी, गिरफ्तारी पंजी आदि का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के बाद डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि मुफ्फसिल क्षेत्र में जिस नेचर के क्राइम हो रहे हैं उसके रोकथाम के लिए क्या-क्या किया जा सकते हैं इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

समस्तीपुर: डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम का मुफ्फसिल थाना में 'एक्शन', लंबित कांडों और अपराधियों पर नकेल कसने का दिया अल्टीमेटम 2पूर्व के लंबित गंभीर कांडों की समीक्षा की गई है और उनकी अभी क्या स्थिति है, उनके निष्पादन के निर्देश दिए गए हैं। लूट-डकैती और खासकर बैंक लूट आदि मामलों में स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। क्षेत्र में नियमित गश्ती, यातायात प्रबंधन व विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर निर्देश दिए गए हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि मुफ्फसिल थाना भवन के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आगंतुक कक्ष, और थाना के पीछे अवस्थित पुलिस कण्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। 

समस्तीपुर: डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम का मुफ्फसिल थाना में 'एक्शन', लंबित कांडों और अपराधियों पर नकेल कसने का दिया अल्टीमेटम 3डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सभी रजिस्टर समय से अद्यतन रहें, लिखावट स्पष्ट हो और प्रत्येक प्रविष्टि विधिसम्मत ढंग से दर्ज की जाए। अभिलेखों के रखरखाव में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए और पुराने मामलों की समीक्षा कर लंबित कार्यों को शीघ्र निपटाया जाए।

 समस्तीपुर: डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम का मुफ्फसिल थाना में 'एक्शन', लंबित कांडों और अपराधियों पर नकेल कसने का दिया अल्टीमेटम 4वहीं, लगभग साढ़े तीन साल पहले हुए प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू सिंह हत्या मामले का अब तक खुलासा नहीं होने व उसमें संलिप्त भू-माफिया एवं अपराधियों की कल्याणपुर डबल मर्डर मामले से कनेक्शन होने की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों मामले की समीक्षा की जाएगी। प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले की जानकारी ली जाएगी। 

समस्तीपुर: डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम का मुफ्फसिल थाना में 'एक्शन', लंबित कांडों और अपराधियों पर नकेल कसने का दिया अल्टीमेटम 5बता दें किकल्याणपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू सिंह की अपराधियों ने 24 जून 2022 की रात्रि गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें कई लोगों को आरोपित किया गया था। हालांकि, पुलिस आज तक उस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। वहीं, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें आरोपित कुछ लोगों के नाम अनुसंधान के बाद केस से हट चुका है।

Share This Article