समस्तीपुर : हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार पांडेय ने रोसड़ा कोर्ट का किया निरीक्षण

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर : हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार पांडेय ने शनिवार को रोसड़ा कोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने एसीजेएम, एसडीजेएम, मुंशिफ, न्यायिक पदाधिकारी कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, नाजीर कक्ष समेत सभी कार्यालय का बारीकी से जायजा लिया। कार्यालय में उपस्थित कोर्ट कर्मियों को भी आवश्यक निर्देश दिये। फाइलों के रखरखाव पर ध्यान देने की बात कही।इससे पूर्व न्यायमूर्ति ने उपकारा के पीछे उनके द्वारा जजेज आवास के लिए भवन निर्माण कार्य का किये गये शिलान्यास स्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।

समस्तीपुर : हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार पांडेय ने रोसड़ा कोर्ट का किया निरीक्षण 2विभाग के एसडीओ ने भूमि के नक्शे की जानकारी उन्हें दी।बताया कि करीब पांच एकड़ भूमि उपलब्ध है। जिसमें कई भवन एवं कार्यालय का निर्माण हो सकता है। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश समस्तीपुर समीर कुमार, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता, उमेश कुमार, वरीय अवर न्यायाधीश प्रथम सह प्रभारी न्यायाधीश प्रशासन सिकंदर पासवान, अवर न्यायाधीश जय प्रकाश किस्कू, एसडीजेएम एसएन साह,

समस्तीपुर : हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार पांडेय ने रोसड़ा कोर्ट का किया निरीक्षण 3न्यायिक पदाधिकारी रवि शंकर पासवान, सौरभ कुमार, जितेंद्र कुमार, मुंशिफ कुंवर वीरेंद्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी, भवन निर्माण विभाग के एसडीओ दीपक कुमार, नाजीर शैलेश कुमार सिंह, कर्मी आलोक कुमार, सुमन कुमार, अनिल कुमार, रविंद्र कुमार, संतोष कुमार, अमन कुमार, प्रमोद कुमार, सुभाष कुमार पासवान, कृष्ण नंदन, विनोद विनायक, शिवम कुमार, विकेश, राज कुमार, राकेश, सुमित, चंदन, संतोष, राम कुमार, विनोद, रामेश्वर, सुमेधा कुमारी, सूरज प्रकाश आदि उपस्थित थे।

Share This Article