नालंदा: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर इंद्रजीत सिंह ने एसपीएम कॉलेज में गायब शिक्षकों को देख मांगा स्पष्टीकरण

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को बिहारशरीफ स्थित एसपीएम कॉलेज और नालंदा कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कॉलेज परिसरों में गंदगी और अव्यवस्था देखकर कुलपति ने नाराज़गी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। एसपीएम कॉलेज में बीएड की प्रथम परीक्षा के दौरान भारी गड़बड़ी सामने आई। निरीक्षण में यह पाया गया कि कॉलेज में रेगुलर फैकल्टी के शिक्षक परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित थे।

नालंदा: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर इंद्रजीत सिंह ने एसपीएम कॉलेज में गायब शिक्षकों को देख मांगा स्पष्टीकरण 2

उनकी जगह एफिलिएटेड कॉलेजों के शिक्षकों को लगाया गया था। जबकि प्राचार्य की ओर से पूर्व में ही शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी। बावजूद कुल 14 में से सिर्फ 5 शिक्षक ही उपस्थित पाए गए। इस पर कुलपति ने गहरी नाराज़गी जाहिर की और अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। परीक्षा के दौरान करीब 25 छात्रों के पास से नकल की पर्चियां भी बरामद की गईं। इस पर भी कुलपति ने नाराज़गी जताते हुए प्राचार्य को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कॉलेज में लंबे समय से कार्यरत सभी योग्य कर्मियों को रेगुलर वेतन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नालंदा: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर इंद्रजीत सिंह ने एसपीएम कॉलेज में गायब शिक्षकों को देख मांगा स्पष्टीकरण 3

नालंदा कॉलेज में लंबे समय से टूरिज्म विषय की पढ़ाई ठप होने के सवाल पर कुलपति ने कहा कि बिना विषय-विशेषज्ञ शिक्षक के किसी भी कोर्स का संचालन नहीं किया जा सकता। उन्होंने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय विषयवार शिक्षकों की कमी को दूर करने की दिशा में कार्य कर रहा है।कुलपति ने कहा कि छात्रों की संख्या के आधार पर कॉलेजों में शिक्षकों की बहाली की जाएगी और यदि टूरिज्म विषय के योग्य शिक्षक उपलब्ध होंगे, तो नालंदा कॉलेज में इस विषय की पढ़ाई शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

Share This Article