बेगूसराय सिविल सर्जन ने सीएचसी बछवाड़ा का किया औचक निरीक्षण,दिए कई निर्देश  

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा का मंगलवार को सिविल सर्जन बेगूसराय डॉ अशोक कुमार ने औचक निरीक्षण किया। सिविल सर्जन के साथ जिला अस्पताल के लिपिक सौरभ कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर कोविड वार्ड के फ्री फायर का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन के दौरान सभी विभाग के कार्य संतुष्ट हुए।

बेगूसराय सिविल सर्जन ने सीएचसी बछवाड़ा का किया औचक निरीक्षण,दिए कई निर्देश   2उन्होंने कर्मी की उपस्थिति पंजी का भी मूल्यांकन किया जिसमें सभी कर्मी, चिकित्सक मौजूद रहे। उन्होंने अस्पताल के पुराने भवन को भी देखा उक्त भवन में रखी सामग्री और कार्यालय को व्यवस्थित करने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा को दिशा निर्देशित किया। बुधवार को होने वाली माघी पूर्णिमा गंगा स्नान के लिए झमटिया गंगा घाट में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक, कर्मी, एंबुलेंस समेत आवश्यक दवा उपलब्ध कराने को लेकर आदेश किए।

बेगूसराय सिविल सर्जन ने सीएचसी बछवाड़ा का किया औचक निरीक्षण,दिए कई निर्देश   3उन्होंने कर्मियों को सुबह के 4 बजे से मेला के समाप्ति तक मुस्तैद रहने का आदेश दिया। मेला में लापरवाही करने के बाद किसी भी तरह के घटना होने पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान डॉ प्रगति राज,प्रखंड मूल्यांकन सहायक अभिषेक कुमार बीसीएम प्रियंका कुमारी फैमिली प्लानिंग काउंसलर गुलशन कुमार डाटा इंट्री ऑपरेटर कन्हैया कुमार, नीतीश कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Share This Article