झमटिया गंगा घाट के माघी पूर्णिमा मेला में लापरवाही पर होगी करवाई- डॉ अशोक कुमार
डीएनबी भारत डेस्क

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा का मंगलवार को सिविल सर्जन बेगूसराय डॉ अशोक कुमार ने औचक निरीक्षण किया। सिविल सर्जन के साथ जिला अस्पताल के लिपिक सौरभ कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर कोविड वार्ड के फ्री फायर का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन के दौरान सभी विभाग के कार्य संतुष्ट हुए।
उन्होंने कर्मी की उपस्थिति पंजी का भी मूल्यांकन किया जिसमें सभी कर्मी, चिकित्सक मौजूद रहे। उन्होंने अस्पताल के पुराने भवन को भी देखा उक्त भवन में रखी सामग्री और कार्यालय को व्यवस्थित करने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा को दिशा निर्देशित किया। बुधवार को होने वाली माघी पूर्णिमा गंगा स्नान के लिए झमटिया गंगा घाट में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक, कर्मी, एंबुलेंस समेत आवश्यक दवा उपलब्ध कराने को लेकर आदेश किए।
उन्होंने कर्मियों को सुबह के 4 बजे से मेला के समाप्ति तक मुस्तैद रहने का आदेश दिया। मेला में लापरवाही करने के बाद किसी भी तरह के घटना होने पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान डॉ प्रगति राज,प्रखंड मूल्यांकन सहायक अभिषेक कुमार बीसीएम प्रियंका कुमारी फैमिली प्लानिंग काउंसलर गुलशन कुमार डाटा इंट्री ऑपरेटर कन्हैया कुमार, नीतीश कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट