डीएनबी भारत डेस्क
सूबे बिहार के 31 जिलों में विगत 16 दिसम्बर से शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान के तहत बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड में संचालित पल्स पोलियो अभियान का निरीक्षण डबल्यूएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर बेगूसराय डा नीरजा रघुरमन ने किया।
- Sponsored Ads-

निरीक्षण के दौरान उन्होंने घर-घर टीम और ट्रांज़िट टीम का गहनता से जांच किया। वहीं इससे पहले अहले सुबह करीब चार बजे से सीएचसी बरौनी में शुरू हुए वैक्सिन डिस्ट्रीब्यूशन का निरीक्षण बीएचएम सीएचसी बरौनी संजय कुमार, एफएम अजय कुमार, बीएमसी सुधीर कुमार ने किया।
मौके पर सीसीएच रानी कुमारी, पर्यवेक्षक मनोज कुमार, अमन कुमार, रामनिरंजन राय, टीकाकर्मी ऊषा कुमारी एवं नासरीन प्रवीन सहित अन्य उपस्थित रहे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट