मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल व पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी – एसपी
राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला का उद्घाटन सात अक्टूबर को, कल्पवास मेला की तैयारी को लेकर बैठक
राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला वर्षों से हो रही है जो आगामी 7 अक्टूबर,25 से 17 नवंबर,25 तक चलेगा, कल्पवास मेला क्षेत्र में लगाए जायेंगे सीसीटीवी कैमरा, जीविका दीदी का रसोई दुकान खोले जाएंगे।
डीएनबी भारत डेस्क
राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला वर्षों से हो रही है जो आगामी 7 अक्टूबर,25 से 17 नवंबर,25 तक चलेगा। साथ ही पिछले वर्ष बिहार सरकार के द्वारा सिमरिया महोत्सव मनाने की घोषणा की गई थी।उसी के संदर्भ में तैयारी की जा रही है। ये बातें विश्व प्रसिद्ध राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला सह सिमरिया महोत्सव को लेकर रविवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, एसपी मनीष ने सिमरिया धाम स्थित धर्मशाला में जिला के सभी विभागों के पदाधिकारी के साथ कल्पवास मेला की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की।

इस अवसर पर डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि बताया कि कल्पवास मेला क्षेत्र में आने वाले साधु संत महंत एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मेला क्षेत्र में प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटनाएं नहीं हो। साथ ही मेला क्षेत्र में शौचालय,चापाकल, साफ सफाई,बैरेकैटिग, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। नगर परिषद बीहट को परिक्रमा मार्ग को ठीक कराने, जगह जगह पर लाइट लगाने, मुख्य सीढ़ी के पास बेहतर प्रकाश की व्यवस्था करने, सिक्स लेन पुल, रिवर फ्रंट पर सभी लाइट को जलाने का निर्देश जल संसाधन विभाग व नप बीहट को दिया गया है।
वही गंगा नदी तट की सफाई, करने, भीड़ वाले मार्ग को चौड़ा करने, पार्किंग की बेहतर व्यवस्था करने सहित मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा ताकि असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सकें। एसपी मनीष ने बताया कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल व पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी। कल्पवास क्षेत्र सहित स्नान घाट और सभी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। वही सुरक्षा को लेकर वाच टावर बनाया जाएगा। सभी तैयारी की निगरानी को लेकर सदर एसडीओ अनिल कुमार, एडीएम ब्रजकिशोर चौधरी, सदर डीएसपी टू पंकज कुमार, डीसीएलआर अभिषेक कुमार को हर दिन आकर तैयारी का जायजा लेने और सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि कल्पवास मेला क्षेत्र में सारी तैयारियां शीघ्र पूरा किया जाए। किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।साफ सफाई कार्य को लेकर नगर परिषद बीहट, नगर निगम बेगूसराय, नगर परिषद बरौनी, नगर परिषद तेघड़ा एवं बलिया को अपने अपने क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई कार्य करने का निर्देश दिया गया है। वही कल्पवास मेला क्षेत्र में कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सस्ते दर पर भोजन को लेकर जीविका दीदी का कई स्टाल लगाए जायेंगे। डीएम ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर डीडीसी प्रवीण कुमार, एडीएम ब्रजकिशोर चौधरी, सदर एसडीओ अनिल कुमार, डीटीओ राजीव कुमार, जिला सांस्कृतिक पदाधिकारी श्याम सहनी, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, नप बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार, बरौनी रंधीर कुमार, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार,सीओ सूरज कान्त, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार, विधुत बरौनी के कार्यपालक अभियंता, जेई स्वीकृति रंजन, चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी, संवेदक दिलिप सिंह सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं इस दौरान तेघड़ा विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट