डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड में समेकित बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी डीपीओ के द्वारा वीरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित वीरपुर पूर्वी पंचायत और वीरपुर पश्चिम पंचायत में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण शुक्रवार को डीपीओ रश्मि कुमारी के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 37,44,94वे समेत अन्य कई आंगनबाड़ी केंद्रों का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस दौरान सेविकाओं से बच्चों की उपस्थिति,साफ सफाई,पुरक पोषाहार,खेल खेल में पढ़ाई,पंजियों का सही संधारण आदि से संबंधित निर्देश भी देते जा रहे थे।
शुक्रवार रहने के कारण कहीं कहीं बच्चों की उपस्थिति में कमी भी पाया गया। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित बैठक कर समस्या समाधान करने कि सलाह भी सेविकाओं को दिऐ। मौके पर डीपिओ कार्यालय के अश्विनी कौशीक भी मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट