समस्तीपुर: उजियारपुर पुलिस की नाक के नीचे ‘मयखाना’,  थाने से चंद दूरी पर छलका जाम, वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:जिले के विभिन्न सोशल मिडिया पर एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस विडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, एक निर्माणाधीन मकान के खुले स्थान पर, एक साथ 4-4 युवक अवैध विदेशी शराब का सेवन कर रहे हैं, और उनके सामने अवैध विदेशी शराब से भरी पुरी बोतल भी रखी हुई है। जिस बोतल से बारी बारी से शराब निकालकर सभी सर्व भी कर रहे हैं।

- Sponsored Ads-

वायरल हो रहे इस विडियो में सामने की तरफ बिहार सरकार के द्वारा अनुदानित शौचालय भी बना हुआ दिख रहा है। शराब का सेवन कर रहे शराबियों को देखकर ऐसा लगता है, जैसे इनके अंदर स्थानीय पुलिस का 0% भी डर भय नाम का कोई चीज नही है। जिसके कारण सभी लड़के काफी इत्मीनान से बैठकर, चखना का मजा लेते हुए शराब का सेवन कर रहे हैं। जब हमारी न्यूज टीम ने वायरल हो रहे इस विडियो क्लिप के बारे में जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया तो, पता चला कि यह विडियो उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली पश्चिमी पंचायत के सुरजपुर वार्ड 04 का बताया जा रहा है। इस संबंध में सुत्रों का बताना है कि उजियारपुर थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दुरी पर ही, एक पिकअप पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप उतारी गयी थी। उसी शराब माफिया के द्वारा उक्त युवकों को विदेशी शराब उपलब्ध कराया गया था।

समस्तीपुर: उजियारपुर पुलिस की नाक के नीचे 'मयखाना',  थाने से चंद दूरी पर छलका जाम, वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप 2जिसे इनलोगों के द्वारा निर्माणाधीन मकान के परिसर में बैठकर खुलेआम सेवन किया जा रहा था। सुत्रों का बताना है कि, वायरल हो रहे इस विडियो में शराब का सेवन करने वाला 03 शख्स स्थानीय पंचायत पतैली पश्चिमी का ही है, तथा एक व्यक्ति उक्त गांव का दामाद बताया जा रहा है। स्थानीय युवकों में संजीव सहनी का पुत्र अमित कुमार, परमेश्वर सहनी उर्फ भीम सहनी का पुत्र राहुल कुमार, तथा एक अन्य युवक राहुल कुमार साह बताया जा रहा है। वहीं चौथा व्यक्ति भीम सहनी का दामाद बताया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि, आखिर उजियारपुर थानाध्यक्ष सारा-सारा दिन उजियारपुर थाना पर बैठकर क्या करते हैं ? क्या उजियारपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के साथ साथ शराबियों के भी मनोबल सातवें आसमान पर है ? क्या उजियारपुर थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस पदाधिकारी ही अपनी ड्यूटी करेंगे ? क्या थानाध्यक्ष का यह फर्ज नही है कि, अपने थाना क्षेत्र के हरेक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें ?

समस्तीपुर: उजियारपुर पुलिस की नाक के नीचे 'मयखाना',  थाने से चंद दूरी पर छलका जाम, वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप 3यह सवाल इसलिए है कि, सप्ताह में एक से दो दिन मात्र थानाध्यक्ष को थाना से बाहर निकलते हुए देखा जाता है? वह भी किसी खास चालक के साथ। आपको बता दें कि, उजियारपुर पुलिस की इसी शिथिल रवैए के कारण, पिछले दिनों उजियारपुर थाना से 10 कदम की दुरी पर एक नाबालिग किशोरी के साथ उसके माता-पिता के सामने ही एक शराबी ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे दिया था, यही नही थाना से 100 मीटर की दुरी पर एक शराबी, बीच सड़क पर करीब आधा घंटा तक सोया रह गया था, लेकिन उस पर भी उजियारपुर पुलिस का कार्रवाई शुन्य रहा। हद तो तब हो जाती है, जब एक बाईक पर सवार दो शराबी युवक, थाना के आगे से गाली-गलौज करते हुए निकल जाता है, लेकिन उजियारपुर पुलिस उस पर भी कोई कार्रवाई नही कर पाती है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि, इस विडियो में दिख रहे शराबी युवकों पर उजियारपुर थाने की पुलिस कब तक कार्रवाई कर पाती है।

Share This Article