डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत में विगत शनिवार की रात दो युवक के द्वारा जबरन नबालिग लड़की से दरिंदगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में बछवाड़ा थाना की पुलिस ने दोनों युवक पर पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज करते हुए दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक बछवाड़ा पंचायत के बछ्वाड़ा गांव निवासी प्रेम चौधरी का पुत्र प्रकाश कुमार चौधरी व मरांची गांव निवासी विजय कुमार ईश्वर का पुत्र शुभम कुमार उर्फ अभय कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दोनों आरोपी के खिलाफ पीड़ित लड़की की मां ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी। नाबालिग लड़की की मां ने अपने आवेदन में कहा है कि हमारे पति बाहर में रहकर मजदुरी करते हैं। मै और मेरे बच्चे घर पर रहते हैं। गांव में शादी समारोह को लेकर मै अपने पड़ोस में गीत गाने के लिए गये थे। जब वापस लौटे तो मेरी तेरह वर्ष की नाबालिग बेटी गायब थी। आस पड़ोस में पता किए तो कहीं पता नहीं चला। एक घंटे के बाद हमारी बेटी लड़खड़ाते हुए घर पहुंची।

जब मैंने उससे पूछताछ किए तो उन्होंने बताया कि गांव के ही प्रकाश कुमार चौधरी और मरा़ची गांव के शुभम कुमार ने जबरन मुंह बांध दिया और अपने बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर अपने डेरा पर ले गया और दोनों बारी बारी से मेरे साथ दरिंदगी किया। साथ ही धमकी दिया कि घटना के बारे में किसी को जानकारी दी तो पुरे परिवार को जान से मार देंगे। बछवाड़ा पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए उक्त दोनों आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर पुछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया। वही पुलिस ने लड़की को मेडिकल जांच के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट