बेगूसराय के नवोदय विद्यालय में छुटी मांगने के मामूली विवाद में शिक्षक ने छात्र के भाई और माँ के साथ मारपीट कर किया घायल

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक कलयुगी शिक्षक की करतूत ने गुरु शिष्य परंपरा को दादगार बना दिया हैं। आरोप हैं की छुटी मांगने के मामूली विवाद में शिक्षक द्वारा छात्र के भाई और माँ के साथ मारपीट कर घायल कर दिया हैं। मामले में छात्र के बड़े भाई और माँ को गंभीर चोटे आई हैं। जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया गया। वही मामले में छात्र के परिजनों ने शिक्षक और प्रिंसिपल पर कारवाई की मांग की हैं। घटना बेगूसराय के नवोदय विद्यालय  की हैं। बताया जा रहा हैं की साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गावं के रहने वाले लक्षमन साह के पुत्र सुधाकर कुमार जो एक हाथ से दिब्यांग हैं वह नवोदय विद्यालय में आठवी कक्षा में पढ़ाई करते हैं।

बेगूसराय के नवोदय विद्यालय में छुटी मांगने के मामूली विवाद में शिक्षक ने छात्र के भाई और माँ के साथ मारपीट कर किया घायल 2इसी क्रम में रविवार को लक्षमन साह की पत्नी सोनी कुमारी अपने बड़े बेटे कुणाल कुमार के साथ अपने बेटे से मिलने बिशनपुर स्थित नाबोदय बिद्यालय पहुंची। घटना के संबंध में सोनी देवी ने बताया की सबसे सबसे उन्हें गार्ड द्वारा कैंपस में जाने से रोका गया। बाद में प्रिंसिपल से बात की गई तों उन्होने भी मिलने से मना करते हुए बताया की बच्चे से मिलने का  दिन शनिवार हैं। सोनी देवी ने बताया की पेरेंट्स मीटिंग में शनिवार को मिलने की बात बताई जानी चाहिए थी। जिसके बाद बाद जैसे तैसे वह लोग कैंपस के अंदर अपने बच्चे से मिलने गए। जहाँ बच्चे के द्वारा बताया गया की कल से स्कूल में छुट्टी होने वाली हैं।

बेगूसराय के नवोदय विद्यालय में छुटी मांगने के मामूली विवाद में शिक्षक ने छात्र के भाई और माँ के साथ मारपीट कर किया घायल 3बच्चे की बात को सुनकर उन्हें लगा की तब क्यू नहीं रविवार को ही अपने बच्चे को अपने साथ लेकर घर लेते जाए। इसी क्रम में उन्होने अपने बड़े बेटे कुणाल को एक शिक्षक के पास छुट्टी लेने के लिए भेजा। सोनी देवी ने बताया की जैसे ही उनका बेटा उस शिक्षक के पास छुट्टी लेने उनके आवास पर पहुंचा तों आरोपी शिक्षक कुणाल पर नाराज हो गए और उलटा पुल्टा बोलने लगे। कुणाल ने बताया की वों अपने भाई के लिए छुट्टी लेने आये हैं इस लिए उसे छुट्टी दिया जाए।जिसपर आरोपी शिक्षक ने गार्ड के सामने ही मारपीट शुरू कर दिया।

बेगूसराय के नवोदय विद्यालय में छुटी मांगने के मामूली विवाद में शिक्षक ने छात्र के भाई और माँ के साथ मारपीट कर किया घायल 4सुचना के बाद जैसे ही मैं वहां गई और मारपीट की घटना पर विरोध जताया तों शिक्षक द्वारा गार्ड के समाने ही उनसे भी उलझ गए और उन पर हाथ छोड़ दिया। बाद में  झाडू से हमला कर दिया जिससे वों और उनका बेटा घायल हो गया। सोनी देवी ने  आरोपी शिक्षक और प्राचार्य पर कारवाई की मांग की हैं।

Share This Article