नवपदस्थापित डीएम ने किया विभागीय पदाधिकारियों के साथ की औपचारिक बैठक
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के नवनियुक्त जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अपना पदभार ग्रहण करने के उपरांत समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक औपचारिक बैठक की।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों से क्रमवार परिचय प्राप्त किया गया तथा जिले में सुशासन, पारदर्शिता और कार्यकुशलता को सर्वोपरि रखने की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में समयबद्धता, संवेदनशीलता और टीम वर्क अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग जनहित के मुद्दों पर शीघ्रता और प्रभावशीलता से कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि जिले में विकास कार्यों के क्रियान्वयन में गति लाई जा सके।बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीएनबी भारत डेस्क