तेघड़ा प्रखंड में नव प्रभार ग्रहण करने के बाद जिला पदाधिकारी का दौरा, सभी विभागों के साथ हुई सख्त समीक्षात्मक बैठक

DNB Bharat Desk

नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी, बेगूसराय का आज तेघड़ा प्रखंड आगमन हुआ। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी  द्वारा प्रखंड कार्यालय में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक विस्तृत एवं गहन समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी विभागों की कार्य प्रगति, लंबित मामलों तथा जन शिकायतों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, तेघड़ा, स्थानीय विधायक  रजनीश कुमार, विभिन्न जनप्रतिनिधि, वकील संघ के प्रतिनिधि तथा आम नागरिक भी उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

बैठक के दौरान दाखिल-खारिज एवं जमाबंदी से संबंधित मामलों में अत्यधिक विलंब का मुद्दा वकील संघ द्वारा प्रमुखता से उठाया गया। इस पर जिला पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि दाखिल-खारिज, जमाबंदी एवं परिमार्जन जैसे कार्यों में अनावश्यक देरी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

परिमार्जन प्लस में 21 मामलों के लंबित रहने पर जिला पदाधिकारी ने खेद व्यक्त किया और अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) के कनीय अभियंता को चंपकल एवं अन्य योजनाओं के मेंटेनेंस में लापरवाही को लेकर फटकार लगाई गई तथा पेयजल आपूर्ति को नियमित और सुचारु रखने के निर्देश दिए गए।

विद्युत विभाग को स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन नहीं होने पर कड़ी फटकार लगाई गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी शैक्षणिक एवं आंगनवाड़ी संस्थानों में शीघ्र विद्युत सुविधा सुनिश्चित की जाए। साथ ही कंप्लेन नंबर पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध समाधान करने तथा ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में अधिकतम 5 घंटे के भीतर उसे बदलने का स्पष्ट निर्देश दिया गया।

तेघड़ा प्रखंड में नव प्रभार ग्रहण करने के बाद जिला पदाधिकारी का दौरा, सभी विभागों के साथ हुई सख्त समीक्षात्मक बैठक 2बैठक में यह भी सामने आया कि प्रखंड में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित हैं। इस पर जिला पदाधिकारी ने सभी राजस्व कर्मचारियों को सक्रिय रहते हुए बिना विलंब के कार्य निष्पादन का निर्देश दिया और कहा कि जनता को बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

जनप्रतिनिधियों द्वारा भी विभिन्न समस्याएं रखी गईं। निपानिया मथुरापुर पंचायत के मुखिया चंद्रभूषण प्रसाद सिंह ने दियारा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की तथा प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण का मुद्दा उठाया।

वहीं बरौनी-2 पंचायत के मुखिया अमलेश कुमार राय ने बोरिंग हो जाने के बावजूद खेतों तक बिजली नहीं पहुंचने की समस्या, अयोध्या घाट तक जाने के लिए लगभग 1 किलोमीटर सड़क निर्माण की आवश्यकता का विषय उठाया। इस पर जिला पदाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग (RWD) को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

बैठक में आपदा के कारण मृत्यु पर मिलने वाली अनुदान राशि के भुगतान में हो रहे विलंब का मुद्दा भी उठाया गया। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए और लंबित प्रकरणों में अभिलंब भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

बरौनी पंचायत के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि पप्पू यादव द्वारा शिक्षा विभाग में स्मार्ट क्लास के सुचारु संचालन का विषय उठाया गया, जिस पर जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग को आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि “सबका सम्मान, जीवन आसान” प्रशासन का मूल मंत्र है। सभी विभागों का दायित्व है कि जनता के कार्य सम्मानपूर्वक, पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से किए जाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ जन समस्याओं का त्वरित समाधान ही प्रशासन की प्राथमिकता है।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, तेघड़ा, विधायक  रजनीश कुमार, जिला एवं प्रखंड के सभी विभागीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिक उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी ने अंत में सभी अधि कारियों को निर्देश दिया कि आज की बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

Share This Article