आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी अपनावें- विरेन्द्र कुमार पासवान
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने को लेकर बैठक जिला कार्यालय हरपुर ऐलौथ समस्तीपुर में भाजपा उत्तरी जिलाध्यक्ष नीलम सहनी और दक्षिणी जिलाध्यक्ष शशिधर झा के संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसका संचालन जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता ने किया व धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री ललन सिंह ने किया।

बैठक का शुभारंभ रोसड़ा विधायक भाई विरेन्द्र कुमार पासवान, जिला प्रभारी संजीब साह, भाजपा नेता जयकृष्ण झा, भाजपा नेता राम सुमिरन सिंह, प्रो विजय कुमार शर्मा, विमला सिंह, कैप्टन कमलेश सहनी सहित मंचासीन नेताओं ने भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व अटल बिहारी वाजपेयी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बैठक में उपस्थित लोगों ने स्वदेशी संकल्प पत्र भारत माता की सेवा, दैनिक जीवन में भारतीय उत्पादन का उपयोग करने, युवा और बच्चों को इसके लिए प्रेरित करने, नई पीढ़ी तक इसके जानकारी देने, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में भारतीय भाषाओं का उपयोग नहीं करने, पर्यावरण के प्रति सजग रहकर स्वदेशी और प्रकृति अनुकूल उत्पादों प्रयोग में लाने के साथ देश के पर्यटन को प्राथमिकता देने के लिए सौंपते हुए इसके लिए संकल्प व्यक्त किया। बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों में बैठकर घर-घर स्वदेशी अपनाने को लेकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मंचासीन नेताओं के अलावे घनश्याम राय, भाजपा जिला महामंत्री मनोज सिंह, सुनील राय, रामयाज शांडिल्य, मुख्य प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, मनोरंजन मोदीन, श्याम पासवान, कपिल देव चौधरी, श्रीमती मधुवाला, रामाकांत राय, अभय कुमार गुड्डू, सुर्य शेखर मंडल, संतोष राय, अशोक निषाद, प्रभा मालाकार, विजय सिंह, राकेश कुमार राज, राहुल कुमार, मीरा कुशवाहा, सुशील पासवान, जगदेव राम, सभी जिला के पदाधिकारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मंडल अध्यक्ष सहित अन्य लोग बैठक में शामिल रहे और बैठक को संबोधित किया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट