डीएनबी भारत डेस्क
प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मुखिया और पंचायत सचिव की बैठक आयोजित हुई। जिसमें vhsnc, jas पे विस्तार से चर्चा हुई साथ VHSND को किस तरह से बेहतर बनाया जाय इस पर भी बात हुई।
- Sponsored Ads-

साथ ही पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में मुखिया से अपने क्षेत्र में ग्राम चौपाल आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का भी आग्रह किया गया और नाइट ब्लड सर्वे में भी सहयोग मांगा की गई।
बैठक में पिरामल फाउंडेशन द्वारा आगामी gpdp मे एक थीम स्वास्थ्य ग्राम का चयन करने को कहा गया मुखिया को। बैठक में प्रखंड पंचायतीराज पंचायती राज पदाधिकारी , बीएमसी यूनिसेफ , पिरामल टीम भी मौजूद थी।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट