डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा गांव के चौक स्थित बेगूसराय संजात पथ पर गुरुवार को देर रात लगभग 12 बजे रोड़ एक्सिडेंट में घोड़ा सहित घोड़ सबार की मौत हो गई है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा वीरपुर थाना को दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने दल वल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए। घटना में घायल घोड़ सबार को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।

जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत यूवक को मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक शादी समारोह से बरात को दुअर लग्गी करा कर घोड़ सबार घोड़ा सहित वापस बेगूसराय की ओर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान बेगूसराय की ओर से संजात की ओर स्कारपीओ बी आर 09 पी ए 4406 तेज गति से आ रही थी जो अनियंत्रित होकर घोड़ा सहित घोड़ सबार को जबरदस्त ठोकर मार दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने यह भी बताया कि ठोकर इतना जबरदस्त था कि घोड़ा कहीं, घोड़ सबार कहीं और स्कार्पियो कहीं जाकर गिरा।
जीस से घोड़ा की मौत तो मौके पर ही हो गई।घायल युवक को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने यूवक को भी मृत घोषित कर दिया है। लोगों ने यह भी बताया कि स्कार्पियो के ड्राइवर कुदकर कर अपनी जान बचाते हुए भागने में सफल हो गया।इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दल-बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात किया तो यूवक जीवित था।जिसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
घायल यूवक का पोस्टमार्टम बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। और घोड़ा का भी पोस्टमॉर्टम के बाद दफ़न कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि घटना में मृत यूवक कि पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा स्थित गोंसाईटोल निवासी सुरेंद्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र वशिष्ठ कुमार यादव के रूप में किया गया है।स्कार्पियो को जप्त कर थाना पर लाया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट