वीरपुर के जगदर पंचायत में फूस के घर में लगी आग, लाखों रुपए मुल्य के समान जल कर हुआ राख

DNB Bharat Desk

वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर पंचायत के वार्ड नं 3 में बुधवार दो पहर को एक फुस की घर में आग लगने से घर में रखे लाखों रुपए मुल्य के विभिन्न समान जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा वीरपुर थाना में कार्यरत अग्नि शमन को घटना की सूचना दिया गया।

- Sponsored Ads-

लेकिन जब तक कि अग्नि शमन बाहन पहुंची तब तक मैं ग्रामीणों के द्वारा  आग पर काबू पाया लिया गया ।इस संबंध में पीड़ित बिंदेश्वरी महतों ने बताया कि आग लगने की कारणों का पता हम लोगों को नहीं है कारण घर में ताला लगाकर खेत गये हुए थे।

वीरपुर के जगदर पंचायत में फूस के घर में लगी आग, लाखों रुपए मुल्य के समान जल कर हुआ राख 2घर में रखे लगभग 80 हजार के साइज में चिरा हुआ लकरी,चारा मशीन, 20 मन भूषा,चौकी और कपड़े जल कर राख हो गए हैं।

Share This Article