डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। जहां पुलिस ने शुक्रवार को जिला के चर्चित अजीत महतो हत्या कांड के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आपसी प्रतिरोध में इन लोगों के द्वारा ही अजीत महतो की गोली मारकर हत्या की गई थी। इससे पहले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है कुल मिलाकर 5 अपराधी की इस मामले में गिरफ्तारी हुई है। बताते चले कि नगर थाना अंतर्गत 19 अप्रैल को संध्या मोहम्मदपुर स्थित जेल गेट के निकट अंबे हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे अजीत महतो को गोली मारकर हत्या की घटना हुई थी जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था

इस मामले में पुलिस ने पूर्व में भी एक व्यक्ति चंचल कुमार को गिरफ्तार किया है जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल अन्य चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसमें नयागांव थाना क्षेत्र के रहने वाले स्वर्गीय रामबालक सिंह के पुत्र चंदन कुमार अजय कुमार उर्फ आजाद संतोष कुमार उपेंद्र सिंह काजू कुमार आदि शामिल है। सभी नयागावं थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बेगूसराय सदर डीएसपी 1 सुबोध कुमार ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि रेलवे लाइन गुमटी लोहिया नगर के पास पुलिस ने एक XUX महिंद्रा गाड़ी से सभी को गिरफ्तार किया हैं।
जिनके पास तक़रीबन एक लाख से अधिक नगद राशि बरामद किया हैं। सुबोध कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार की है साथ ही इस मामले के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार कार्रवाई जारी है।इस संबंध में बेगूसराय के डीएसपी सुबोध कुमार ने यह भी बताया है कि 18 अप्रैल को डॉक्टर के साथ मृतक के भाई के साथ मारपीट हुई थी। और उसके बाद 19 अप्रैल को सफाई कर्मी को नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित एनएच 31 के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया है कि मृतक सफाई कर्मी अजीत कुमार महतो ने निजी क्लीनिक से पैदल ही अपने घर वापस लौट रहा था।
तभी रास्ते में ही अपराधियों ने उसे गोली मार कर हत्या कर दिया था। इस संबंध में डीएसपी सुबोध कुमार ने यह भी बताया है कि डॉ प्रभाकर कुमार के क्लीनिक पर मृतक के भाई के साथ मारपीट हुआ था। इस मारपीट के प्रतिशोध में अजीत कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिलहाल इस मामले में कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। और इस मामले सिर्फ जो बचे हुए है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क