सोमवार को जितेन्द्र सहनी के 8 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी स्नान के दौरान गंडक नदी में डुब गई थी
डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर थाना क्षेत्र के मल्हडीह स्थित गंडक नदी के तिनमुहानी घाट में सोमवार को एक ही परिवार के चार बच्चे स्नान करने गए थे। जिसमें से जितेन्द्र सहनी के 8 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी डुब गई।यह खबर परिवार जनों को मिलते स्थानीय गोताखोरों ने गंडक नदी से शिवानी को खोज निकालने के लिए छलांग लगा दिया लेकिन घंटों का अथक प्रयास बिफल हो गया तो।
स्थानीय प्रशासन की मदद से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।वह भी देर शाम तक गंडक नदी में से शिवानी के शव को खोज निकालने का प्रयास बिफल होते देख थक हार कर छोड़ दिया। मंगलवार को बाबुलाल ढाला के पास किसी ने गंडक नदी में बहते हुए एक शव को देखा।जिसकी सुचना परिवार वालों के साथ पुलिस को भी दिया। सुचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ घंटना स्थल पर पहुंच आवश्यक कागजात तैयार कर शव को अपने कब्जे में कर अत्यंत परिक्षण के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
वहीं 24 घंटे से अधिक समय से रोते बिलखते परिजनों का बुरा हाल हो गया है। मौके पर मुखिया राजीव कुमार, सरपंच प्रतिनिधि संजीव सिंह, पंसस प्रतिनिधि मंटुन चौधरी आदि गन्य मान्य व्यक्ति परित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दे रहे थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट