डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा जिला सहसंयोजक रवि कुमार के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध सभी युवा साथियों के साथ कैंडल मार्च के रूप में आक्रोश मार्च निकाला गया। इसी अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि पहलगाम में साजिश कर पाकिस्तान धर्म विरोधी घटना को अंजाम दिया है और हमारे माँ-बहन को विधवा करने का प्रयास किया है, इसे देशवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह काफी शर्मनाक है और भारत सरकार से विद्यार्थी परिषद माँग करती है कि पाकिस्तान के धर्म विरोधी सोच को पर्दाफाश राष्ट्र के पटल पर करने का काम करें एवं आतंकवाद के गढ़ में घुसकर नश्तानाबूत करने के लिए आवश्यक कार्रवाई जल्द करें।

इसी अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमृतांशु एवं नगर उपाध्यक्ष संजय ने कहा कि जम्मूकश्मीर में जो घटना घटा है इससे पूरा देश आक्रोश में है, मर्माहट है। ऐसी घटना करनेवाले आतंकवादियों को जल्द-से-जल्द मुँहतोड़ जवाब देनी चाहिए। जिससे देश के नागरिकों की जो जान गई है उन सभी परिवार वालों को न्याय मिले। इसी अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू, कन्हैया व अमन ने कहा कि जबतक सरकार व हम सभी देशवासी मिलकर इस आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान को सबक नहीं सिखाएँगे, तबतक हम सभी देशवासी उस मृत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि देने में कामयाब नहीं होंगे। इसके लिए हम सभी भारतवासी एवं सरकार इस आतंकवादी के खिलाफ मिलकर सामना करेंगे।

जिससे हमारा देश एक शक्ति के रूप में राष्ट्र के अंदर उभरता हुआ आनेवाले दिनों में सितारा कहलाएगा। इसी अवसर पर आनंद, प्रिंस व दीपक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा मंझौल शताब्दी मैदान से लेकर नित्यानंद चौक होते हुए शहीद मेजर मुकेश से लेकर सत्ययारा चौक तक मसाल जुलूस एवं कैंडल मार्च निकाला गया एवं इसी दौरान कैंडल मार्च समाप्त होने के बाद SH 55 पर युवाओं के द्वारा आक्रोश मार्च भी निकालते हुए नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान को इस नापाक हरकत करने के लिए चेतावनी देते हुए सरकार के द्वारा सबक सिखाने की बात कही गई।
मौके पर प्रेम, उमन, अमन, विक्की, हिमांशु, गौरव, सौरभ, रवि, शिवम, सत्यम, सिम्मी सिंह, नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, जिला प्रमुख रविराज सिंह, जिला मीडिया प्रमुख, दिव्यांशु उर्फ दीपू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू, अनुराग, लोकेश जैसवाल, रामलगन यादव, प्रदीप यादव, सनी, आनंद, रौशन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डीएनबी भारत डेस्क