हैदराबाद से जयपुर जाने के दौरान सड़क दुर्धटना में मजदुर की मौत, मृतक का शव पहुंचते परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के गेंहरपुर पंचायत के वार्ड नं 5 बरहारा गांव में शनिवार दोपहर को उस समय मातमी सन्नाटा छा गया।जब स्व प्रमेश्वर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार का शव गांव स्थित घर पहुंचते ही ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा छा गया।

- Sponsored Ads-

देखते ही देखते सेकड़ो की संख्या में लोग पहुंच विकास को देख और मां की करूण क्रंदन से बरबस कह रहे थे कि ई कि कैलहो भगवान। मां कृष्णा देवी की रो रो कर बुरा हाल हो गया था। पुत्र विकास के द्वारा किए जा रहे मजदुरी से ही बुढ़ी मां गुजर बसर किया करती थी।अब वो भी सराहा खत्म हो गया। मां कृष्णा देवी रो रो कर भगवान से कह रही थी।अब हमरा के देखतैय हो भगवान। ग्रामीणों ने बताया कि विकास हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता था।

हैदराबाद से जयपुर जाने के दौरान सड़क दुर्धटना में मजदुर की मौत, मृतक का शव पहुंचते परिजनों में मचा कोहराम 2जिससे अपने व अपनी मां की देखरेख किया करता था। विकास की मौत हैदराबाद से जयपुर जा रही बस सामने से आ रही ट्रेंकरोली से टकरा गई। जिसमें विकस की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। विकास के शव को वहां रह रहे ग्रामीणों की सहयोग से लाया जा सका है। मौके पर सेकरों ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article