कॉमरेड अजय झा ने अपनी शहादत देकर बछवाड़ा में कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत बनाया:- अवधेश कुमार राय

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बछवाड़ा अंचल द्वारा कॉ. अजय झा की शहादत दिवस मनाई गई। सर्वप्रथम भाकपा जिला मंत्री पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने चमथा पार्टी कार्यालय पर शहीद कॉ.अजय झा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा कि कॉ. अजय झा की हत्या करने वाले उसी विचारधारा के लोग थे जिस विचारधारा ने हमेशा से देश को विभिन्न जातियों में, विभिन्न संप्रदायों में बांटने का प्रयास किया है, जिस विचारधारा ने हमेशा गरीबों-पिछड़ों का शोषण किया है उसी आरएसएस के विचार को मानने वालों ने कॉ.अजय झा की हत्या की।

कॉमरेड अजय झा ने अपनी शहादत देकर बछवाड़ा में कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत बनाया:- अवधेश कुमार राय 2आज देश के नागरिकों को इन्हें पहचानने की जरूरत है और देश की सुरक्षा एवं शांति के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने और इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने की जरूरत है, कॉ. अजय झा जब तक जीवित रहे तब तक गरीबों का शोषण करने वाले सामंतों से लड़ते रहे। इस संघर्ष में उनके बड़े भाई मुखिया नंदकिशोर झा भी शहीद हुए थे। बछवाड़ा अंचल में कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत बनाने में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

कॉमरेड अजय झा ने अपनी शहादत देकर बछवाड़ा में कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत बनाया:- अवधेश कुमार राय 3भाकपा अंचल मंत्री कॉ भूषण सिंह ने कहा कि आज जब हम लोग शहीद कॉ अजय झा को उनकी शहादत दिवस पर याद कर रहे हैं तब हम सभी लाल झंडे के सिपाही को यह संकल्प लेना चाहिए कि कॉ अजय झा ने जिस तरह से जीवन पर्यंत सर्वहारा वर्ग के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ संघर्ष किया और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया हमें भी उन्हीं के रास्ते पर चलकर संघर्ष को और तेज करना चाहिए।इस कार्यक्रम को विद्यापति अंचल मंत्री कॉ भागवत प्रसाद सिंह,भाकपा नेता राजेश शर्मा, पैक्स अध्यक्ष अनिल राय,एआईएसएफ जिला सचिव सत्यम भारद्वाज, राजद नेता धर्मेंद्र कुमार राय,जिला पार्षद वीना देवी,

कॉमरेड अजय झा ने अपनी शहादत देकर बछवाड़ा में कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत बनाया:- अवधेश कुमार राय 4पूर्व जिला पार्षद प्रमिला सहनी, ने भी संबोधित किया। मौके पर बीरबल राम,रणधीर ईश्वर, मो.यूसुफ, सुजीत सहनी, सोनू इक़बाल, रामनरेश चौधरी, हारेराम महतो, संतोष पासवान, सुरेंद्र पासवान, रामचंद्र राम, प्रमोद प्रभाकर,मुखिया चमथा 01 संजय दास, शिवनारायण राउत, भुवनेश्वरी कुमारी, शाखा मंत्री श्याम ठाकुर,देवेंद्र महतो, सुरेंद्र राय, सुभाष राय, अंकुश कुमार, गौतम सिंह, अंकित कुमार, संगम कुमार, राजेंद्र पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article