भाकपा बछवाड़ा अंचल द्वारा कॉ. अजय झा की शहादत दिवस मनाई गई।
डीएनबी भारत डेस्क

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बछवाड़ा अंचल द्वारा कॉ. अजय झा की शहादत दिवस मनाई गई। सर्वप्रथम भाकपा जिला मंत्री पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने चमथा पार्टी कार्यालय पर शहीद कॉ.अजय झा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा कि कॉ. अजय झा की हत्या करने वाले उसी विचारधारा के लोग थे जिस विचारधारा ने हमेशा से देश को विभिन्न जातियों में, विभिन्न संप्रदायों में बांटने का प्रयास किया है, जिस विचारधारा ने हमेशा गरीबों-पिछड़ों का शोषण किया है उसी आरएसएस के विचार को मानने वालों ने कॉ.अजय झा की हत्या की।
आज देश के नागरिकों को इन्हें पहचानने की जरूरत है और देश की सुरक्षा एवं शांति के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने और इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने की जरूरत है, कॉ. अजय झा जब तक जीवित रहे तब तक गरीबों का शोषण करने वाले सामंतों से लड़ते रहे। इस संघर्ष में उनके बड़े भाई मुखिया नंदकिशोर झा भी शहीद हुए थे। बछवाड़ा अंचल में कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत बनाने में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
भाकपा अंचल मंत्री कॉ भूषण सिंह ने कहा कि आज जब हम लोग शहीद कॉ अजय झा को उनकी शहादत दिवस पर याद कर रहे हैं तब हम सभी लाल झंडे के सिपाही को यह संकल्प लेना चाहिए कि कॉ अजय झा ने जिस तरह से जीवन पर्यंत सर्वहारा वर्ग के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ संघर्ष किया और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया हमें भी उन्हीं के रास्ते पर चलकर संघर्ष को और तेज करना चाहिए।इस कार्यक्रम को विद्यापति अंचल मंत्री कॉ भागवत प्रसाद सिंह,भाकपा नेता राजेश शर्मा, पैक्स अध्यक्ष अनिल राय,एआईएसएफ जिला सचिव सत्यम भारद्वाज, राजद नेता धर्मेंद्र कुमार राय,जिला पार्षद वीना देवी,
पूर्व जिला पार्षद प्रमिला सहनी, ने भी संबोधित किया। मौके पर बीरबल राम,रणधीर ईश्वर, मो.यूसुफ, सुजीत सहनी, सोनू इक़बाल, रामनरेश चौधरी, हारेराम महतो, संतोष पासवान, सुरेंद्र पासवान, रामचंद्र राम, प्रमोद प्रभाकर,मुखिया चमथा 01 संजय दास, शिवनारायण राउत, भुवनेश्वरी कुमारी, शाखा मंत्री श्याम ठाकुर,देवेंद्र महतो, सुरेंद्र राय, सुभाष राय, अंकुश कुमार, गौतम सिंह, अंकित कुमार, संगम कुमार, राजेंद्र पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट