कॉमरेड सुरेंद्र की मौत से जो पार्टी को क्षति पहुंची है वो निकट भविष्य में पुरा नही किया जा सकता प्रहलाद राय
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड अंतर्गत भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता 70 वर्षीय कॉमरेड सुरेन्द्र राय का निधन शनिवार को उनके पैतृक आवास रानी एक पंचायत के नारेपुर धरमपुर गांव में हो गया। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके मौत की खबर सुनते ही पार्टी कार्यकर्ताओं समेत परिजनो में मातम् छा गया। मौत की खबर सुनते ही पार्टी समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और देखने वाले लोगों की हुजूम जमा हो गया।
मौत की खबर सुनते ही उनके पैतृक आवास पर विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता पंचायत के मुखिया गीता देवी,पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, राजद युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रूपेश यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव उपेंद्र यादव, सीपीआई के शाखा मंत्री प्रहलाद राय, रामनरेश चौधरी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, अर्जुन साह ने फुल माला व पार्टी का झंडा देकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। शाखा मंत्री ने बताया कि कॉमरेड की मौत से जो पार्टी को क्षति पहुंची है वो निकट भविष्य में पुरा नही किया जा सकता।
उन्होंने निष्ठा पूर्वक पार्टी के द्वारा दायित्व को निर्वाहन करने का काम किया। वही महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने परिजनों को ढांढस बंधाया। मौके पर श्रद्धांजलि देने वाले में अशोक कुमार राय, राजकुमार राय विपिन राय राकेश राय, राजू राय,कन्हैया राय, राजीव राय,रुदल कुमार, भोला राय अरुण राय, गोविंद कुमार, विनोद राय समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट