एक्शन में पुलिस – एक्सीडेंट, रोड जाम और पुलिस पर हमला. तीनों मामलों में अलग-अलग केस दर्ज, उपद्रवियों की खैर नहीं
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर : मथुरापुर थाना क्षेत्र के हांसा मोड़ के पास शनिवार की रात सड़क दुर्घटना और उसके बाद हुए सड़क जाम कर बवाल व पुलिस टीम पर हमला व दरोगा के पिस्टल छिनने के मामले में तीन थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहला मामला ट्रैफिक थाने में सड़क दुर्घटना को लेकर दर्ज किया गया है।

इस कांड में ट्रैक्टर चालक सोनू दास की गिरफ्तारी की गई है। इसके अलावे मथुरापुर थाने में दुर्घटना के बाद हुए सड़क जाम को लेकर दर्ज की गई है। इस मामले में नीतीश कुमार नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीसरा मामला वारिसनगर थाना में पुलिस टीम पर हमला और दरोगा का लोडेड सरकारी 9 एमएम पिस्टल और जिंदा गोली छीनने के आरोप में दर्ज की गयी है। हालांकि दारोगा का गायब पिस्टल सोमवार को पास ही बगीचे से बरामद हो गया है। इस मामले में वारिसनगर थाने में 23 ज्ञात नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
वहीं पांच लोगों की गिरफ्तारी भी की है। गिरफ्तार लोगों में रामदेव सहनी के पुत्र लालबाबू सहनी, विनोद सहनी के पुत्र श्याम सुंदर सहनी, लालबाबू सहनी की पत्नी सुधा देवी, देवेंद्र सहनी के पुत्र दीपक सहनी और जयकरण सहनी के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है। सभी गिरफ्तार आरोपी वारिसनगर थाना क्षेत्र के एकद्वारी गांव के ही रहने वाले है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट