कैमुर: थाना से चोरी की गई हइवा बरामद, पुलिस में मालिक समेत चार लोगो को किया गिरफ्तार 

DNB Bharat Desk

कैमुर जिले के रामगढ़ थाना के पुलिस के द्वारा गस्ती के दौरान एक 18 चक्का हाइवा ट्रक को 28 तारीख को  पकड़ा गया था हाईवा पर ओवरलोड बिना चालान का गिट्टी लदा हुआ था । पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए थाने में प्राथमिक की दर्ज कर हाइवा को  जप्त कर थाने के सामने  खड़ा किया गया था।

- Sponsored Ads-

कैमुर: थाना से चोरी की गई हइवा बरामद, पुलिस में मालिक समेत चार लोगो को किया गिरफ्तार  2 तभी से हाईवे के मालिक रामगढ़ में रुक कर हाईवा पर नजर बनाए हुए था बीते दिन थाना के सामने से हाईवे को चुरा कर हाईवा मलिक सहयोगी उसके भाई सहित चार लोग चोरी कर हाईवा ले भागे जिसके बाद थाना के द्वारा बरिये अधिकारी को सूचना दिया गया । बारिए अधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित हुई टीम के द्वारा कार्यवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश के अहिनोरा से 18 चक्का हाइवा ट्रक को बरामद कर लिया गया ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ प्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि रामगढ़ थाना कांड संख्या 297/25 में जप्त हाईवे को दिनांक 4 अगस्त 2025 को थाने के सामने से चोरी कर लिया गया वैज्ञानिक अनुसंधान कर 24 घंटे में ट्रक को बरामद किया गया ट्रक मालिक को गिरफ्तार किया गया उसके निशान देही पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई । 

कैमुर: थाना से चोरी की गई हइवा बरामद, पुलिस में मालिक समेत चार लोगो को किया गिरफ्तार  3गुड्डू यादव ट्रक मालिक एवम कमलेश यादव सहयोगी वाहन मालिक केभाई दोनों पिता केवनाथ यादव गांव छांव थाना दुर्गावती जिला कैमूर तथा गुड्डू यादव पिता बच्चन यादव गांव गन्नीपुर थाना दुर्गावती जिला कैमूर ड्राइवर विशाल सिंह उर्फ अभिषेक सिंह पिता स्वर्ग हरिद्वार सिंह गांव धुरीकोटि थाना चंदौली जिला चंदौली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है वाहन मालिक द्वारा इसके पूर्व में भी सोनभद्र थाना से जप्त गाड़ी की चोरी करने की बात बताई गई है इसके संबंध में सोनभद्र थाना से जानकारी प्राप्त किया जा रहा है 

Share This Article