बिहार में मशहूर मिठाई दुकान मालिक के घर हो रही थी इनकम टैक्स की रेड,  मिला कुछ ऐसा… बुलानी पड़ी पुलिस

DNB BHARAT DESK
Lavc57.107.100

पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक काफी मशहूर मिठाई दुकान के मालिक के आवास सहित कई ठिकानों पर इनकम टैक्स ने रेड की है. गुरूवार को देर शाम तक इनकम टैक्स की छापेमारी चली, इस दौरान उनके गोदाम से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है.आयकर विभाग की छापेमारी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत एक स्कूल, उनके गोडाउन सहित आवास पर की गई. वहीं छापेमारी के दौरान गोडाउन से दर्जनों काफी महंगे और विदेशी ब्रांड के शराब भी मिले हैं. जिसके बाद इनकम टैक्स के अधिकारियों ने इसकी सूचना बुद्धा कॉलोनी थाना को दी.

- Sponsored Ads-

सूचना मिलते ही बुद्ध कॉलोनी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और वहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त कर लिया.बताया जा रहा है कि ये रेड पटना के काफी चर्चित मिठाई दुकान के मालिक के घर और अन्य ठिकानों पर की गई है. ये मिठाई दुकान मालिक के कई ब्रांच पटना में स्थित है. सूत्रों की माने तो ये ग्रुप ने करोड़ों रुपये के बड़े स्तर पर टैक्स की हेरा-फेरी की है. वहीं आयकर विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान कई सामानों को जब्त किया है.

बता दें कि पहले भी इनके प्रतिष्ठान पर कई बार आयकर विभाग की छापेमारी की जा चुकी है.बता दें कि इससे पहले भी इस ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी कर चुकी है. उस दौरान उनके घर सहित 9 ठिकानों पर आकर विभाग ने छापेमारी की थी. बुद्धा कॉलोनी के सब इंस्पेक्टर राणा जी ने बताया कि फिलहाल छापेमारी के दौरान महंगी विदेशी शराब मिलने के बाद आयकर विभाग के द्वारा सूचना बुद्धा कॉलोनी पुलिस को दी गई थी. जहां से पुलिसकर्मी पहुंचे तो शराब को देखकर दंग हो गये. ये शराब बेहद कीमती थी, एक शराब की बोतल 80 से 90 हजार रुपये की आंकी गई है.

Share This Article