डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित गोविंदपुर-3 पंचायत के मुरलीटोल गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

क्या है पूरा मामला?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक बछवाड़ा से दलसिंहसराय की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे मुरलीटोल गांव के समीप पहुंचे, दलसिंहसराय की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक और घायल की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले बाइक चालक की पहचान समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खजूरी गांव निवासी स्व. राम कल्याण राय के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक की पहचान मोक्तापुर खजूरी निवासी हरे कृष्ण पंडित के पुत्र राकेश पंडित के रूप में की गई है।
पुलिस और अस्पताल की कार्रवाई
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बछवाड़ा में भर्ती कराया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद बाइक चालक धीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल राकेश पंडित को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष का बयान
इस संबंध में बछवाड़ा थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है, जबकि घायल का इलाज जारी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
डीएनबी भारत डेस्क