समस्तीपुर रेल मंडल की DRUCC बैठक में उठी यात्री सुविधाओं की मांग, वंदे भारत और नमो भारत एक्सप्रेस के ठहराव, नई ट्रेनें और विलंबन सुधार का प्रस्ताव

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित मंथन सभागार मे बुधवार को मंडल रेल यात्री परामर्शदात्री समिति की  द्वितीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा और संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति ने किया।

- Sponsored Ads-

बैठक मे डीआरयूसीसी के सदस्य जहांगीर आलम ने 

1. 94803/04 नमो भारत    एक्सप्रेस का पटना साहिब स्टेशन पर ठहराव 

2. 26301/02 वंदे भारत एक्सप्रेस का पाटलिपुत्र स्टेशन पर ठहराव 

3. 01043/44 मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जो पहले समस्तीपुर से चलती थी उसे समस्तीपुर से किया

4. जयनगर से गया ट्रेन क्योंकि मिथिलांचल के लोगों को पिंडदान करने के लिए जाने का सीधी सेवा नहीं होने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

5. 2.15549 जयनगर से पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय सारणी में सुधार किया जाए हाजीपुर से पटना की दूरी महज 33 किलोमीटर है.लेकिन इस ट्रेन को हाजीपुर से पटना पहुंचने में 3 घंटे लग जाते है.इसको लेकर कई बार बैठक में कहा गए लेकिन अब तक इसके समय सारणी में सुधार नही हुआ है.जबकि दीघा पुल पर दोहरीकरण चालू हो गया है.

6. महत्वपूर्ण ट्रेनों के डिसप्ले बोर्ड ठीक नही है 

समस्तीपुर रेल मंडल की DRUCC बैठक में उठी यात्री सुविधाओं की मांग, वंदे भारत और नमो भारत एक्सप्रेस के ठहराव, नई ट्रेनें और विलंबन सुधार का प्रस्ताव 202569/70 दरभंगा नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस लेट लतीफी समेत यात्री सुविधा से संबंधित मांगो का प्रस्ताव रखा। बैठक मे डीआरयूसीसी के सदस्य जहांगीर आलम,डीआरयूसीसी सदस्य पारस जैन, राजीव सिंह, कृष्ण देव प्रसाद सिंह, राजेश सिंह,भार्गव प्रसाद सिंह, मनोज झा, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, विष्णुदेव सिंह यादव,संजय कुमार सिंह,संजय सिंह उर्फ लल्लू जी,अखिलेश्वर सिंह, टूनटून कुमार सिंह,विजय कुमार चौधरी,

 समस्तीपुर रेल मंडल की DRUCC बैठक में उठी यात्री सुविधाओं की मांग, वंदे भारत और नमो भारत एक्सप्रेस के ठहराव, नई ट्रेनें और विलंबन सुधार का प्रस्ताव 3जयप्रकाश अग्रवाल, एवं अमृत ककरानिया समेत अन्य सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों मे यात्री सुविधाओं को और विकसित करने की मांग की। बैठक मे अपर मंडल रेल प्रबंधक सन्नी सिन्हा, डीसीएम आर.के.सिन्हा, एसीएम राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक कुमार, मंडल समन्वयक संजय कुमार एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार समेत सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article