बेगूसराय में इंसानियत की मिसाल, ट्रैफिक डीएसपी रंजीत कुमार ने सड़क पर तड़प रहे एक घायल युवक की बचाई जान

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में इंसानियत की एक मिसाल सामने आई है। जहां ट्रैफिक डीएसपी रंजीत कुमार ने सड़क पर तड़प रहे एक घायल युवक की जान बचाई। पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा के पास का है, जहां मटिहानी थाना क्षेत्र के हासपुर गांव निवासी आदर्श कुमार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।

- Sponsored Ads-

मोटरसाइकिल से लौटते वक्त हादसे में गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़प रहे थे आदर्श। इसी दौरान मौके से गुजर रहे ट्रैफिक डीएसपी रंजीत कुमार की नजर पड़ी। बिना देर किए उन्होंने गाड़ी रोकी और घायल युवक को अपनी गाड़ी से उठाकर बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचाया।

बेगूसराय में इंसानियत की मिसाल, ट्रैफिक डीएसपी रंजीत कुमार ने सड़क पर तड़प रहे एक घायल युवक की बचाई जान 2

फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है।लोगों ने डीएसपी रंजीत कुमार की जमकर तारीफ की और कहा इंसानियत आज भी जिंदा है।डीएसपी रंजीत कुमार ने कहा  जीवन में मानवता से बढ़कर कुछ नहीं है। अगर समय पर मदद न मिलती, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

Share This Article