सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बरौनी शोकहारा के साकेत मिश्रा की उचित चिकित्सा में आर्थिक मदद को उठे हजारो हाथ, हर कोई कर रहा साकेत की कुशलता की दुआ

DNB Bharat

15 अक्टूबर की शाम बेगूसराय सनहा के पास मोटसइकिल सवार साकेत गंभीर रूप से सड़क दुर्घटना में हुए थे घायल।

डीएनबी भारत डेस्क 

विपदा की घड़ी में युवाओं के प्रयास से मानवता की सच्ची मिसाल देखने को मिल रहा है जहां मुसीबत में साथ देनें के लिए मित्रों के पहल पर सोसल मिडिया के माध्यम से हजारों लोग एकसाथ खड़े हो यथा संभव मदद को सब आगे हैं। बताते चलें कि बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड अंतर्गत शोकहारा एक विश्वकर्मा टोला निवासी संजीव कुमार मिश्रा उर्फ नेनू का छोटा पुत्र साकेत मिश्रा 15 अक्टूबर की देर शाम लगभग 7:30 बजे बेगूसराय सनहा के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो। इस दुर्घटना में साकेत के सर में (ब्रेन इंज्यूरी) गंभीर चोटें आई।

- Sponsored Ads-

घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उचित चिकित्सा के लिए बेगूसराय नीजी अस्पताल पहुंचाया गया। एवं सोसल मिडिया के माध्यम से घायल युवक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद परिजन एवं घायल युवक के मित्र सगा संबंधियों की भाड़ी भीड़ अस्पताल पर उसका कुशलक्षेम जानने पहुंचने लगे।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बरौनी शोकहारा के साकेत मिश्रा की उचित चिकित्सा में आर्थिक मदद को उठे हजारो हाथ, हर कोई कर रहा साकेत की कुशलता की दुआ 2 सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बरौनी शोकहारा के साकेत मिश्रा की उचित चिकित्सा में आर्थिक मदद को उठे हजारो हाथ, हर कोई कर रहा साकेत की कुशलता की दुआ 3

दुर्घटना के दुसरे दिन घायल युवक की मेजर ब्रेन इंज्यूरी की स्थिति में सुधार नहीं देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए परिजन घायल साकेत को लेकर एंबुलेंस के माध्यम से पटना पहुंचे। जहां मेदांता अस्पताल में वह ईलाजरत है।वहीं मेदांता हाॅस्पीटल अस्पताल प्रबंधन द्वारा न्यूरो सर्जरी चिकित्सा में मोटा खर्च होने की बात कही गई।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बरौनी शोकहारा के साकेत मिश्रा की उचित चिकित्सा में आर्थिक मदद को उठे हजारो हाथ, हर कोई कर रहा साकेत की कुशलता की दुआ 4 सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बरौनी शोकहारा के साकेत मिश्रा की उचित चिकित्सा में आर्थिक मदद को उठे हजारो हाथ, हर कोई कर रहा साकेत की कुशलता की दुआ 5

मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले मिलनसार साकेत के इस दुख की घड़ी में उसके मित्रों ने सोसल मिडिया एवं फेसबुक पर इमर्जेंसी फंड हेल्प फाॅर साकेत के माध्यम से आर्थिक सहयोग की मदद मांगी। और देखते ही देखते हजारों मित्र, शुभचिंतको ने Upi id 7004557097 @axl (घायल साकेत के पिता संजीव कुमार का नंबर) इस नंबर पर गुगल पे, एवं फोन पे के माध्यम से हर रोज यथा संभव आर्थिक मदद कर रहे हैं। वैसे सोसल मिडिया का सही इस्तेमाल कितना कारगर है ऐसे मौकों पर साफतौर पर देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक साकेत जिस मेडिकल कंपनी के लिए एमआर का कार्य करते थे उस कंपनी के साथ साथ अन्य मेडिकल प्रोफेसन से जुड़े हुए लोग भी मदद को आगे आ रहे हैं।

घायल साकेत के इस विपदा की घड़ी में सहयोग के लिए खड़े उनसभी युवाओं ने मिशाल पेश किया है। उनसभी लोगों के सामने जो आर्थिक रूप से सबल होते हुए भी किसी मजबूर बेबश इंसान की मदद न कर शोषण की सोच रखते हैं। आगे हजारों लाखों लोगों के दुआ और सहयोग का असर अवश्य दिखेगा और साकेत सकुशल अपने घर वापस आएंगें। फिलहाल घायल युवक साकेत पटना मेदांता अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

Share This Article