समस्तीपुर: कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य पावर ब्लॉक, कई ट्रेन के रुट में बदलाव

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं. 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा था, जिसे अब उनके निर्धारित मार्ग से चलाया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1.         बरौनी से 28 एवं 29 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-लखनऊ- कानपुर सेंट्रल से चलाई जायेगी।

2.         दरभंगा से 28 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद से चलाई जायेगी।

परंतु यह ट्रेन गोरखपुर एनआई के कारण 28 एवं 01 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखरपुर कैंट के रास्ते ही चलायी जाएगी।

Share This Article