केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं समेत छात्रों से मॉल ड्रील को लेकर किया अपील

DNB Bharat Desk
The Minister of State for Micro, Small & Medium Enterprises (I/C), Shri Giriraj Singh addressing a press conference on the achievements of the Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises, during the last four years, in New Delhi on June 13, 2018.

बेगूसराय जिले में बुधवार को होने वाले मॉक ड्रिल से पूर्व भारत सरकार के मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज  सिंह ने बेगूसराय के आम नागरिकों ,भाजपा कार्यकर्ताओं ,नेताओं एवं छात्रों से अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 7 मई 2025 को देशभर में सिविल डिफेंस की तैयारियों को परखने के लिए एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। यह अभ्यास संभावित आपातकालीन स्थितियों में नागरिकों की तत्परता, आत्मरक्षा क्षमता तथा सुरक्षा उपायों की कार्यप्रणाली को सशक्त बनाने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है।

- Sponsored Ads-

इस मॉक ड्रिल में निम्नलिखित गतिविधियाँ सम्मिलित होंगी:

* एयर रेड सायरन का परीक्षण

* नागरिकों एवं विद्यार्थियों को आत्मरक्षा व सुरक्षा उपायों का प्रशिक्षण

* ब्लैकआउट एवं ढांचों की कैमोफ्लाज प्रक्रिया का अभ्यास

* आपातकाल में त्वरित निकासी की योजना का कार्यान्वयन

वही भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने लोंगो से अपील करते हुए कहा कि हम सभी नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं, समाजसेवकों, व शिक्षण संस्थानों से स्वयंसेवक के रूप में भाग लेने की अपील करते हैं। आपकी सक्रिय भागीदारी न केवल समाज को आपदाओं के प्रति सजग बनाएगी, बल्कि एक सुरक्षित और जागरूक भारत के निर्माण में भी योगदान देगी।हम सब की भागीदारी आवश्यक है।

Share This Article