हसनपुर -विथान तथा खगड़िया अलौली पर ट्रेन के परिचालन को लेकर लगातार प्रयासरत थे – सांसद राजेश वर्मा

DNB Bharat Desk

लंबे समय से खगड़िया लोकसभा के लंबित माँग को सांसद  राजेश वर्मा जी के प्रयास से आज वो सपना साकार हो रहा है ,लोकसभा क्षेत्र के हसनपुर विथान रेलखण्ड लगभग 10 वर्षो से कार्य पूर्ण तथा स्थानीय लोगो के द्वारा इस रेल लाइन पर ट्रेन का परिचालन की माँग लगातार किया जा रहा था जिसका सीआरएस के द्वारा निरीक्षण  में किया गया था वही खगड़िया से अलौली रेलखण्ड पर भी रेल पटरी का कार्य पूर्ण हो गया था

- Sponsored Ads-

हसनपुर -विथान तथा खगड़िया अलौली पर ट्रेन के परिचालन को लेकर लगातार प्रयासरत थे - सांसद राजेश वर्मा 2परंतु रेलवे के द्वारा इस ट्रैक पर ट्रेन का परिचालन नही हो रहा था जिसको लेकर सांसद राजेश वर्मा ने लगातार सदन में 1 वर्षो में लगातार तीन बार रेल मंत्री के समक्ष खगड़िया अलौली तथा हसनपुर -विथान रेल खंड पर सवारी गाड़ी का परिचालन का माँग किया था वही कई बार माननीय मंत्री अश्वनी वैष्णव जी से मिलकर भी इस रूट पर ट्रैन का परिचालन का माँग किया

जिसका परिणाम आज खगड़िया अलौली ,हसनपुर तथा विथान के लोगो का आज सपना साकार होने जा रहा है फरकिया के लोगो का कई वर्षो का सपना साकार होने जा रहा है वही हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगो को हसनपुर तथा विथान से एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नही था जिसके लिए लगातार स्थनीय लोगो की माँगों को सांसद के द्वारा रेल मंत्री तथा रेलवे अधिकारी के समक्ष पत्र की माध्यम से अनुरोध किया जा रहा था अब वो भी वर्षो का सपना साकार होने जा रहा है

सहरसा से लोकमान्य तिलक के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन 24 अप्रैल से होने जा रहा है जो सहरसा ,खगड़िया ,हसनपुर में भी इसका ठहराव दिया गया है जिससे वर्षो की जो महत्वपूर्ण माँग अब पूरा होने जा रहा है अब हसनपुर के लोग सीधे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तथा बिहार की राजधानी पटना की यात्रा हसनपुर से कर सकेंगे।

Share This Article