हरनौत विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी हरिनारायण सिंह ने 48954 मतों से की जीत हासिल, अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अरुण बिन्द को किया परास्त।
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार की सियासत में एक बार फिर गूँज रहा है 2025 से 2030, फिर से नीतीश! शुरुआती रुझानों ने जैसे ही रफ़्तार पकड़ी, बिहार की राजनीतिक हवाओं में एनडीए का परचम लहराता दिखाई देने लगा।
महागठबंधन पर एनडीए की जबरदस्त बढ़त ने पूरे राज्य का माहौल गर्म कर दिया है।नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कर्मभूमि यहाँ तो मानो एनडीए की लहर नहीं, सुनामी दौड़ती दिख रही है। ज़िले की लगभग सात सीटों पर एनडीए को मजबूत बढ़त मिलती दिख रही है और इसी के साथ नीतीश कुमार के समर्थकों में जश्न का माहौल चरम पर है।
हरनौत विधानसभा क्षेत्र के कल्याण बीघा यानी मुख्यमंत्री का पैतृक गांव आज सच में राजनीति नहीं, त्योहारों का केंद्र बना हुआ है। ढोल-नगाड़ों की थाप और पटाखों की गूंज के बीच ग्रामीणों के चेहरों पर सिर्फ एक ही विश्वास इस बार भी नीतीश कुमार ही बिहार को आगे बढ़ाएंगे।
ग्रामीण महिलाओ ने कहा हमने 2025 -2030 फिर से नीतीश का नारा दिया था और आज रुझान बता रहे हैं कि बिहार हमारा वही भरोसा निभाने जा रहा है।खास बात यह है कि इस उत्साह में महिलाओं की भूमिका सबसे आगे दिख रही है। ग्रामीण महिलाओं का साफ कहना है कि नीतीश कुमार की सामाजिक और विकासात्मक नीतियों ने उन्हें नई ताकत दी है और उम्मीद भी।
आज हम सबको फिर गर्व हो रहा है. हमारे गांव का बेटा फिर से बिहार की बागडोर संभालने जा रहा है.
कल्याण बीघा में माहौल यह है कि मानो होली और दीपावली दोनों एक साथ उतर आई हों रंग, रोशनी और जोश का ऐसा संगम जैसे पूरे गांव ने पहले से ही जश्न को तैयार रखा है.
डीएनबी भारत डेस्क