नालंदा: दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी, भगवान महावीर की 2624 वीं जन्म जयंती कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार समेत कई हस्तियों के शामिल होने की संभावना

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा जिले के कुंडलपुर में दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। भगवान महावीर की 2624 वी जन्म जयंती  कार्यक्रम को लेकर बिहार झारखंड महाराष्ट्र गुजरात बंगाल दिल्ली उड़ीसा कर्नाटक उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है।

नालंदा: दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी, भगवान महावीर की 2624 वीं जन्म जयंती कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार समेत कई हस्तियों के शामिल होने की संभावना 2मंत्री विजय जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल पर्यटन विभाग के द्वारा कर जाता है। इस बार इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने की संभावना है। वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार पर्यावरण के अलावे कई गण्यामान लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य भगवान महावीर के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाना एवं सत्य और अहिंसा का प्रकाश पूरे विश्व में फैलाना है।

नालंदा: दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी, भगवान महावीर की 2624 वीं जन्म जयंती कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार समेत कई हस्तियों के शामिल होने की संभावना 3इस बार कुंडलपुर महोत्सव में मुख्य रूप से इंडियन आइडल फेम रितिक राज,सारे गा मा पा 2010 की विजेता स्मिता रक्षित, जैन भजन गायक सत्य प्रकाश गुप्ता,राजस्थान लोक मलंग फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर 10000 लोगों के बैठने की सुविधा है।

Share This Article