हथकरघा की चमक बढ़ाएगा नेपुरा, पीएम की सराहना से मिलेगा नया आयाम
नालंदा के नेपुरा गांव के सैकड़ो बुनकर हस्तकरघा के क्षेत्र से जुड़कर अपनी आजीविका चला रहे हैं

डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-मन की बात’ में प्रधानमंत्री द्वारा नालंदा जिला का नेपुरा गांव के बुनकर नवीन कुमार के कार्यो की सरहना की है। नेपुरा गांव हस्करघा उद्योग के लिए प्रसिद्ध नेपुरा है। यहां के बावन बूटी से निर्मित साड़ी, पर्दा, चादर एवं शॉल की मांग देश ही नहीं विदेशों में भी रही है। नालंदा के नेपुरा गांव के नवीन कुमार ने हस्तकरघा के क्षेत्र में काफी लोकप्रियता हासिल की है।
नेपुरा गांव के सैकड़ो बुनकर हस्तकरघा के क्षेत्र से जुड़कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। हथकरघा एक कुटीर उद्योग है जिसमें कम पूंजी में आमदनी के साथ-साथ रोजगार के भी अवसर है। इस क्षेत्र में समय-समय पर नए डिजाइन के प्रयोग किए जाते हैं।नवीन कुमार कई वर्षों से बुनकर का काम करते आ रहे हैं।
नवीन कुमार का प्रधानमंत्री द्वारा तारीफ करने से आने वाले दिनों में नेपुरा गांव के बुनकर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ेंगे जिससे रोजगार के भी अवसर प्रदान होंगे। नेपुरा गांव को नई पहचान मिलेगी वहीं युवाओं को भी हस्तकरघा शिल्प की ओर आकर्षित करने में मदद मिलेगी।
डीएनबी भारत डेस्क