डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर स्थित मध्य विद्यालय मेहदौली के दैनिक भास्कर डिजिटल पत्रकार गुड्डू कुमार ने अपना जन्मदिन एक अलग अंदाज में मनाया। उन्होंने स्कूल के कक्षा प्रथम से पांचवे तक के 150 विद्यार्थियों को कॉपी, पेंसिल और टॉफी बांटी।

गुड्डू कुमार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह को चादर भेंट कर सम्मानित किया। सभी शिक्षकों को पेन देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि यह पहल स्कूली बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए की है।कार्यक्रम में शिक्षकों और बच्चों ने गुड्डू कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
गुड्डू कुमार ने शिक्षकों से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का आग्रह किया। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह के अलावा शिक्षक अनिल कुमार ,अजनीश कुमार ,नितेश कुमार ,अमर शंकर, प्रभात कुमार, शानू, श्वेता, पूनम, संगीता, ऋतु, मीरा, इजहार और लिपिक आशीष सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट