चार घंटे तक फोरलेन सड़क रहा जाम, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जाम की वजह से राहगीरों को उठानी पड़ी परेशानी।
डीएनबी भारत डेस्क

एफसीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहट चांदनी चौक एनएच 31 फोरलेन सड़क पर गुरुवार की सुबह बाइक सवार मां और बेटा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई।
जानकारी अनुसार बरौनी दो वार्ड संख्या 11 मधुरापुर बखतर स्थान घटकिडी दुर्गा स्थान निवासी अरुण यादव की पत्नी विभा देवी, पुत्र गोलू कुमार अपने बाइक पर सवार होकर मां विभा देवी के साथ बरौनी से लक्खीसराय पिपरिया ननिहाल जा रहा था। तभी बीहट चांदनी चौक एनएच 31 फोरलेन सड़क पर पीछे से आ रहा ट्रक कंटेनर गाड़ी के द्वारा ठोकर मारने की वजह से बाइक सवार मां और बेटा की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक दो भाई में छोटा भाई था।
मृ
तक अविवाहित था। घटना की सूचना पाते ही एफसीआई थानाध्यक्ष विनीत कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं स्थानीय लोग व पुलिस ने कंटेनर गाड़ी के चालक यूपी निवासी अनिल कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया गया है। घटना के कुछ देर बाद जब मृतक के परिजन घटनास्थल पर आए। उसके बाद स्थानीय लोगों व युवा नेता रामकृष्ण सहित अन्य ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने, एनटीपीसी बरौनी द्वारा निकले छाए की वजह से सड़क दुघर्टना में बाइक सवार मां और बेटा की मौत होने की बात कहकर फोरलेन सड़क को जाम कर दिया।
जाम करीब चार घंटे तक लगी रही।जिस वजह से फोरलेन सड़क के दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पटना सहित अन्य जगहों पर जाने वाले, सिमरिया धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।कई लोगों का ट्रेन गाड़ी छूट गया।
सड़क जाम की सूचना पाते ही निवर्तमान तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, सदर डीएसपी टू पंकज कुमार, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, बरौनी सीओ सूरज कान्त, जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर अमलेश कुमार, चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी, जीरोमाइल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, बरौनी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ममता कुमारी,
एटक महासचिव प्रहलाद सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, नवीन सिंह, पप्पू सिंह, अरुण कुमार गांधी, बरौनी दो के सरपंच प्रतिनिधि सियाराम यादव, पूर्व मुखिया कन्हैया यादव, पसंस अनुज कुमार, सिमरिया दो मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सन्नी, जनार्दन यादव सहित अन्य पुलिस बल आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर चार घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया।
पीड़ित परिजनों को सरकारी मदद के अलावा एनटीपीसी बरौनी से भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा। आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। उसके बाद फोरलेन सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू किया गया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट