डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पिपर स्थित ककहरा के समीप की है। मृतक युवक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले तेजो पासवान का पुत्र पुन्नीलाल पासवान के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि मृतक पुन्नी लाल पासवान अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़पुरा धाम पूजा करने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में ही अचानक इसका मोटरसाइकिल एक पेड़ से टकरा गया जिससे युवक पानी भरे गड्ढे में जा गिर गया।वही सड़क हादसे में पुन्नीलाल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वही इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने छौड़ाही थाना पुलिस को दी। मौके पर छौड़ाही थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट