ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचा चालक, सवार युवक जख्मी
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनो घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया गया। जहां एक घायल को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। वही एक घायल का इलाज चल रहा है।

पहली घटना गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव के समीप एनएच 28 पर अज्ञात ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल की पहचान रानी दो पंचायत के बेगमसराय निवासी रंजन मांझी का पुत्र बबलु कुमार के रूप में की गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दलसिंहसराय से बछवाड़ा की तरफ जा रही ट्रैक्टर सूरो गांव पहुंचते ही बछवाड़ा से दलसिंहसराय की तरफ जा रही अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही ट्रैक्टर का डाला पटल गयी और चालक पलटने से पुर्व ही कुदकर जान बचा ली।
वही ट्रेक्टर पर बैठा व्यक्ति ट्रैक्टर से दुर जा गिरा। जिस कारण घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल ट्रैक्टर सवार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा भेज दिया गया। वही ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वही दूसरी घटना सूरो गांव के समीप एनएच 28 के किनारे दुकान पर अलाव का सेवन कर रहे सूरो गांव निवासी स्व बेनी साह का पुत्र शंकर साह को अज्ञात बाइक ने ठोकर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बछवाड़ा से दलसिंहसराय की तरफ जा रही बाइक अनियत्रित होकर सूरो गांव के समीप एनएच 28 के किनारे अलाव का सेवन के दौरान उक्त वृद्ध को ठोकर मार दी।
जिससे उक्त वृद्ध गिरकर घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही बाइक चालक मौका देखते ही घटना स्थल से फरार हो गया।
डीएनबी भारत डेस्क