आक्रोशित लोगो ने बिहार सरमेरा बिहटा मुख्य सडक मार्ग को किया जाम,रहुई थाना क्षेत्र की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-रहूई थाना क्षेत्र इलाके के भंडारी गांव के पास सरमेरा बिहटा रोड पर ट्रक ने मीटरसाईकिल सवार तीन लोगो को कुचला दिया. इस घटना मे पुत्री नित्या कुमारी की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि पुत्र ढोलू और पिता नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख़्मी हो गये.

घटना के संबंध मे बताया जाता है की पिता पुत्री और पुत्र तीनो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंदूआरा गांव से बिहार शरीफ स्कूल जा अतः थे.तभू भंडारी मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल मे जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे पुत्री की मौत हो गयी. फिलहाल पिता और पुत्र का इलाज चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोषित ग्रामीणों ने सरमेरा बिहटा मुख्य सडक मार्ग स्टेट हाई वे 78 को जाम कर दिया. परिजनो ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.घटना के बाद ट्रक भागने मे सफल रहा.घटना का कारण सुबह मे घना कोहरा होना बताया जाता है.
डीएनबी भारत डेस्क