डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है — नौवाझोटी गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में बसपा के सक्रिय कार्यकर्ता खरीदन राम की मौत हो गई, जबकि चंदन कुमार, पिता वीरेंद्र कुमार, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार और खरीदन राम कुड़ासन गांव से अपने गांव नौवाझोटी लौट रहे थे, तभी गांव के पुल के पास बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
हा
दसे में खरीदन राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से सदर अस्पताल भभुआ लाया गया।
जहां डॉक्टरों ने घायल चंदन की गंभीर हालत देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि मृतक खरीदन राम बसपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे।
उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया है।चुनावी महापर्व के ठीक पहले बसपा समर्थक शोक में डूब गए हैं,और पूरे इलाके में गम का माहौल है।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर चालक की तलाश और मामले की जांच में जुट गई है।
कैमुर भभुआ संवाददाता ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट