कैमुर में भीषण सड़क हादसा: बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में बसपा के सक्रिय कार्यकर्ता की मौत, एक गंभीर घायल

DNB Bharat Desk

कैमूर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है — नौवाझोटी गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में बसपा के सक्रिय कार्यकर्ता खरीदन राम की मौत हो गई, जबकि चंदन कुमार, पिता वीरेंद्र कुमार, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

- Sponsored Ads-

जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार और खरीदन राम कुड़ासन गांव से अपने गांव नौवाझोटी लौट रहे थे, तभी गांव के पुल के पास बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

हाकैमुर में भीषण सड़क हादसा: बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में बसपा के सक्रिय कार्यकर्ता की मौत, एक गंभीर घायल 2दसे में खरीदन राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से सदर अस्पताल भभुआ लाया गया।

कैमुर में भीषण सड़क हादसा: बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में बसपा के सक्रिय कार्यकर्ता की मौत, एक गंभीर घायल 3जहां डॉक्टरों ने घायल चंदन की गंभीर हालत देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि मृतक खरीदन राम बसपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे।

कैमुर में भीषण सड़क हादसा: बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में बसपा के सक्रिय कार्यकर्ता की मौत, एक गंभीर घायल 4उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया है।चुनावी महापर्व के ठीक पहले बसपा समर्थक शोक में डूब गए हैं,और पूरे इलाके में गम का माहौल है।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर चालक की तलाश और मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article