बेगूसराय में श्राद्धकर्म में शामिल होने व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक परिवार पिता की मौत के सदमे से अभी उभर भी नहीं पाया था की तभी परिवार में दुसरे सदस्य की मौत से पूरा परिवार टूट गया हैं। घटना तेयाय थाना क्षेत्र की हैं। बेगूसराय में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला हैं जहाँ श्राद्धकर्म के लिए जरुरी सामान को खरीदने मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार अज्ञात बाहन ने ठोकर मार दी।

मृतक समस्तीपुर जिला का रहने वाला हैं जो अपने साढ़ू के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होने आया हुआ था। घटना तेयाय थाना क्षेत्र के छतरी टोल पेट्रोल पम्प के समीप की बताई जा रही हैं। मृतक समस्तीपुर जिला के कुरसाहा धरमपुर के रहने वाले परम पासवान के पुत्र पप्पू पासवान के रूप में हुई हैं। बताया जाता हैं की मृतय तैयाय थाना क्षेत्र के दादपुर गावं के रहने वाले अपने साढूं सुरेन्द्र पासवान के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होने आया था। इसी बीच मृतक मोटरसाई कल पर सबार होकर श्राद्धकर्म का कुछ सामान लेने बाजार जा रहा था तभी उसे किसी अज्ञात वाहन रौद दिया।

बेगूसराय में श्राद्धकर्म में शामिल होने व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2 घटना के संबंध में साढ़ू सुरेंद्र पासवान ने बताया की मृतक उनके साढ़ू हैं जो उनके पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होने आये थे। बाजार जाने क्व क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। सुचना के बाद वों लोग इलाज के लिए तेघरा अनुमंडल अस्पताल ले गए। जहाँ इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।  फिलहाल के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई में जुट गई हैं।

Share This Article