बछवाड़ा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान, महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

DNB Bharat Desk

बिहार विधानसभा चुनाव के तहत बछवाड़ा प्रखंड के 166 मतदान केंद्रों पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला।

- Sponsored Ads-

सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया, विशेषकर महिला मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर देखने को मिलीं। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में भी खास जोश देखा गया।

सुबह मॉकपोल के दौरान कुछ केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आई।

चिरंजीवीपुर पंचायत के बूथ संख्या 84,

कादराबाद पंचायत के बूथ संख्या 138,

रानी तीन पंचायत के बूथ संख्या 168 और 170,

चमथा विंदटोल पश्चिम के बूथ संख्या 210 पर ईवीएम खराब हो गई थी, जिसे ठीक कर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू किया गया।

बछवाड़ा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान, महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह 3वहीं रानी एक पंचायत के बूथ संख्या 155 पर ईवीएम खराब होने से 1 घंटा 29 मिनट तक मतदान बाधित रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मशीन बदलवाकर 8:29 बजे से मतदान पुनः शुरू कराया।

सुबह 7 से 9 बजे तक — 13.6%

9 से 11 बजे तक — 33.77%

11 से 1 बजे तक — 45.9%

1 से 3 बजे तक — 58.56%

शाम 3 से 6 बजे तक — 69.67% मतदान दर्ज किया गया।

बछवाड़ा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान, महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह 4सीपीआई उम्मीदवार अवधेश कुमार राय ने चमथा दो पंचायत के बूथ संख्या 205 पर मतदान किया।

जन सुराज उम्मीदवार रामोद कुंवर ने रानी एक पंचायत के बूथ संख्या 146 पर वोट डाला।

बछवाड़ा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान, महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह 5बछवाड़ा प्रखंड में कुल 1,33,594 मतदाता हैं — जिनमें 71,418 पुरुष और 62,125 महिला मतदाता शामिल हैं।

प्रखंड की 18 पंचायतों में से 5 पंचायतें गंगा के पार दियारा क्षेत्र में, जबकि 13 पंचायतें भीठ क्षेत्र में आती हैं।

सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। बीएसएफ और बिहार पुलिस के जवान सभी बूथों पर तैनात थे। मतदान केंद्रों की सीसीटीवी से वेबकास्टिंग की जा रही थी और वरिष्ठ अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। बिना किसी अप्रिय घटना के मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

Share This Article