डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले में सातों विधान सभा में शाम 4 बजे तक 319 मतदाताओं का गणना प्रपत्र बीएलओ ऐप के माध्यम से किया गया है, जिसमें चेरियाबरियारपुर से 41, बछवाड़ा से 36, तेघड़ा से 6, मटिहानी से 13, साहेबपुर कमाल से 171, बेगूसराय से 23 एवं बखरी से 29 गणना प्रपत्र बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड किया जा चुका है।

भारत निर्वान आयोग द्वारा जारी किये गये रिपोर्ट में 142 बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 112 मध्य विद्यालय हरिपुर रूदौली स्थित कादराबाद पूर्वी भाग के बीएलओ मो अमजद द्वारा सबसे अधिक 13 मतदाताओं का ऐप के माध्यम से गणना प्रपत्र भरा गया है।
मो0 अमजद ने बताया कि उन्होंने मोबाईल मे ंबीएलओ ऐप के माध्यम से गणना प्रपत्र में दिये गये क्यूऑर कोड के जरिये स्केन कर गणना प्रपत्र को भरकर उनके द्वारा दिये गये दस्तावेज को अपलोड कर दिया जाता है, जिससे मतदाता का तुरंत विशेष गणन पुनरीक्षण किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ऐप के माध्यम से काफी आसान तरीके से कार्य किया जा रहा है, उन्होंने सभी बीएलओ से भी ऑनलाईन ऐप के माध्यम से गणना प्रपत्र भरने का अनुरोध किया है।
डीएनबी भारत डेस्क