डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में इस बार चुनाव दिलचस्प होने वाला है। भाजपा,कांग्रेस,जदयू,राजद के अलावे इस बार आप पार्टी ने भी बेगूसराय में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। आप पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर मीरा सिंह ने कहा है कि बेगूसराय में इस बार बदलाव की बयार बह रही है और निश्चित रूप से जनता वर्तमान जनप्रतिनिधियों से ऊब चुकी है और विकास के लिए बेगूसराय में बदलाव चाहती है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में ना तो सड़कों की स्थिति सही की गई ना ही शिक्षा में सुधार किया गया और ना ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया गया। जबकि सरकार के द्वारा तमाम तरह के दावे किए जाते रहे । उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में हमारी जीत होती है तो निश्चित रूप से बेगूसराय सराय का कायाकल्प करने का प्रयास करूंगी।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सिर्फ बेगूसराय ही नहीं बल्कि बिहार के कचरे को भी झाड़ू से साफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेगूसराय को यूनिवर्सिटी सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में अव्वल बनाना हमारा लक्ष्य रहेगा डॉ मीरा सिंह के नामांकन दाखिल करने के दौरान सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे तथा आम आदमी पार्टी की जय जयकार करते रहे। बाइट – डॉक्टर मीरा सिंह आप प्रत्याशी
डीएनबी भारत डेस्क