समस्तीपुर: दस विधानसभा में 108 प्रत्याशी,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरूवार सुबह सात बजे से मतदान शुरु

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले में प्रथम चरण में 6 नवंबर को जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा। मंगलवार शाम 5:00 बजे प्रचार का शोर थम गया। अब इसके साथ ही प्रत्याशियों ने डोर टू-डोर जनसंपर्क शुरू कर दिया है डीएम व निर्वाचन पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से मतदान होगा। मतदान को लेकर चल रहा प्रचार प्रसार शाम 5:00 बजे समाप्त हो गया।

- Sponsored Ads-

उन्होंने बताया कि जिले के दसों विधानसभा क्षेत्र में कुल 108 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला जिले के करीब 30 लाख मतदाता करेंगे। जिले में सबसे अधिक उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 15 व सबसे कम रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में 6 प्रत्याशी मैदान में है। डीएम ने कहा कि मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।अलग-अलग डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे।

समस्तीपुर: दस विधानसभा में 108 प्रत्याशी,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरूवार सुबह सात बजे से मतदान शुरु 2जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से बिहार सरकार के मंत्री व नीतीश के करीबी विजय चौधरी एनडीए के जदयू प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है यहां उनका सीधा मुकाबला राजद के अरविंद सहनी के साथ है। वही कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। रोसरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर पूर्व डीजीपी बीके रवि चुनावी मैदान में है। वही उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता तीसरी बार मैदान में है।

Share This Article