भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अब तक जिला अंतर्गत 2245144 मतदाताओं में से 59117 मतदाताओं का गणना प्रपत्र दस्तावेज के साथ भरकर किया गया वापस

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जोरों से किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अब तक जिला अंतर्गत 2245144 मतदाताओं में से अब तक 59117 मतदाताओं का गणना प्रपत्र दस्तावेज के साथ भरकर वापस लिया जा चुका है। साथ ही 1967 मतदाताओं का बीएलओ ऐप के माध्यम से गणना प्रपत्र भरा गया है।

- Sponsored Ads-

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अब तक जिला अंतर्गत 2245144 मतदाताओं में से 59117 मतदाताओं का गणना प्रपत्र दस्तावेज के साथ भरकर किया गया वापस 2141 चेरियाबरियारपुर विधान सभा में अब तक 280128 मतदाताओं में 8214, 142 बछवाड़ा विधान सभा में 324139 मतदाताओं में 9011, 143 तेघड़ा विधान सभा में 313307 में 8954, 144 मटिहानी विधान सभा में 374277 में से 7958, 145 साहेबपुर कमाल विधान सभा में 8541, 146 बेगूसराय विधान सभा में 371269 में 8014 एवं 147 बखरी विधान सभा में 305120 मतदाताओं में 8425 मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरवा कर दस्तावेज के साथ BLO द्वारा प्राप्त कर लिया गया है।

जिला पदाधिकारी, बेगूसराय तुषार सिंगला द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को गणना प्रपत्र वापस लेने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि ससमय कार्य पूर्ण हो सकें।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अब तक जिला अंतर्गत 2245144 मतदाताओं में से 59117 मतदाताओं का गणना प्रपत्र दस्तावेज के साथ भरकर किया गया वापस 3उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से बीएलओ से लगातार समीक्षा करने का निर्देश दिया है ताकि BLO गणना प्रपत्र वापस लेने का कार्य में तेजी लाए, साथ ही इस विशेष अभियान में लगाये गये वोलेटियर्स से भी कार्य लेने का निर्देश दिया गया है, ताकि कार्य की प्रगति ससमय सुनिश्चित हो सकें।

Share This Article